Golden Sweet: दिवाली का त्योहार नजदीक है, बाजार में रौनक है और मिठाइयों का बाजार गर्म है. आपको इस वक्त बाजार में एक से बढ़कर एक मिठाई देखने को मिल जाएगी. मावे की मिठाई, दूध की मिठाई, ड्राई फ्रूट्स की मिठाई और न जाने कौन कौन सी मिठाई. लेकिन क्या आपने कभी सोने की मिठाई खाई है? आप जानकर हैरान होंगे लेकिन महाराष्ट्र में दिवाली इस बार इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि बाजार में सोने से बनी मिठाई ने एंट्री मारी है और इस मिठाई की कीमत कई लोगों के दिवाली बजट से भी ज्यादा है. जी हां, 14 हजार रुपये की एक किलो मिलने वाली इस मिठाई में क्या है ऐसा खास, आइए जानते हैं.
महाराष्ट्र में मिल रही सोने की मिठाई, कीमत 14 हजार रुपये/किलो
दरअसल, बाजार में बिकने वाली यह मिठाई इसलिए खास है क्योंकि इस पर 24 कैरेट सोने का वर्क चढ़ा हुआ है. इस मिठाई को पूरे महाराष्ट्र में बेहद पसंद किया जा रहा है. इस मिठाई को अमरावती की रघुवीर नाम की दुकान से बेचा जा रहा है, जिसकी कीमत 14 हजार रुपये प्रति किलो रखी गई है. इस मिठाई को बादाम, काजू, किशमिश और पिस्ता से तैयार किया गया है. इस मिठाई का नाम सोनेरी भोग है जो इन दिनों महाराष्ट्र के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: कोचिंग सेंटर है या टॉर्चर सेंटर? NEET स्टूडेंट को डंडे से पीटता दिखा टीचर, वीडियो वायरल
ग्राहकों को खूब आ रही पसंद
मिठाई को लेकर दुकान के मालिक चंद्रकांत पोपट कहते हैं कि दिवाली पर खास इस मिठाई को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह है, हमारे अमरावती में खास मिठाई की परंपरा है और सोने के वर्क वाली यह मिठाई लोगों को अपनी ओर खींच रही है. दिवाली पर हर घर में खास मिठाईयां बनती हैं तो इसी के चलते हमने भी मार्केट में अपनी खास मिठाई को उतारा है जिसे सोनेरी भोग कहा जाता है. इस मिठाई को अमरावती के बाजार में देखने और खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई है.
यह भी पढ़ें: चेक योर ऑरेंजेस... युवराज सिंह के एनजीओ ने ब्रेस्ट कैंसर पर बनाया ऐड, मच गया बवाल
सूरत में मिल रहा सोने की मिठाई का हार
महाराष्ट्र के अलावा गुजरात में सोने की मिठाई से बने हार की परंपरा है. इस मिठाई पर खास विदेशी स्टोन भी हैं और इसे सोने से बनाया गया है. इस हार को आप खा भी सकते हैं. सूरत के बाजारों में मिलने वाले इस मिठाई के हार की कीमत 21 हजार से लेकर 31 हजार रुपये तक है. इस हार को लेकर भी सूरत में ग्राहक काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं और लोग इसे बड़ी मात्रा में खरीदते हैं. बाजार में कई मिठाइयां ऐसी हैं जो 24 कैरेट गोल्ड के वर्क का दावा करती हैं जिनकी कीमत 11 हजार से लेकर 40 हजार रुपये प्रति किलो है.
यह भी पढ़ें: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतारा नीचे, वीडियो वायरल होने के बाद लोग कर रहे मजेदार कमेंट