Trending Video: दिवाली के त्योहार की झलक इस बार पाकिस्तान से भी देखने को मिली, जहां कराची के एक हिंदू मोहल्ले में कई लोगों को दिवाली मनाते और पटाखे फोड़ते हुए दिखाया गया. इस दौरान वहां पर पाकिस्तान के एक इंफ्लुएंसर ने शिरकत की और ये सारे सीन को फिल्मा कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो कि अब खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर आपका भी दिल खुशी से भर आएगा और आप भी इसकी तारीफ किए बगैर नहीं रहेंगे.
पाकिस्तान के इंफ्लुएंसर ने हिंदुओं संग मनाई दिवाली
रोशनी के त्योहार के रूप में जाना जाने वाला हिंदू त्योहार दिवाली इस साल दुनिया भर में लाखों लोगों ने ज्यादा जोश और उत्साह के साथ मनाया. पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर बिलाल हसन ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया, जो कि सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. जिसमें कराची में दिवाली के जश्न को दिखाया गया है. अपने वीडियो में हसन दावा करते हैं कि यह उनका पहला दिवाली एक्सपीरियंस है उनके मन में दिवाली मनाने की इच्छा पैदा हुई इसलिए उन्होंने स्वामी नारायण मंदिर जाने का फैसला किया, जो त्योहार मनाने वाले लोगों से भरा हुआ था. फुटेज में एक खचाखच भरा मंदिर दिखाया गया है, जहां परिवार और दोस्त पटाखे फोड़ रहे हैं, जिससे हंसी और उत्साह से भरा माहौल बन देखा जा सकता है.
यह भी पढें: पाकिस्तान के कराची में है ये 'छोटा बिहार', दाल कचौड़ी से लेकर बोटी तक का वीडियो वायरल
जश्न के मौके पर बांटे गए लिफाफे और मिठाइयां
हसन ने त्योहार की एक दिल खुश करने वाली परंपरा को भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दोस्तों को पैसों से भरे लिफाफे गिफ्ट किए और इसके बदले में दोस्तों ने भी उन्हें स्वादिष्ट मिठाइयां गिफ्ट कीं. इस साल की शुरुआत में कराची में नवरात्रि उत्सव को कैप्चर करने वाले एक और वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा था. इन्फ्लुएंसर धीरज मंधान ने स्थानीय सड़क को चमकदार रोशनी से सजाया, देवी दुर्गा की एक शानदार छवि दिखाई, साथ ही महिलाएं और बच्चे खुशी से डांडिया और गरबा खेल रहे थे, जो कि खूब वायरल हुआ था.
यह भी पढें: इस पहेली को सुलझाने में घूम जाएगा दिमाग, कहीं चक्कर खाकर गिर न पड़ें आप
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को Bilal Hassan ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक 2.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....यहां भी अंधभक्त नफरत फैलाने न आ जाएं. एक और यूजर ने लिखा...इस तरह के वीडियो देख दिल खुश हो जाता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हमारी भी इच्छा है पाकिस्तान की दिवाली देखने की.
यह भी पढें: गूगल पर लगे जुर्माने की रकम जानकर सिर पीटने लगे यूजर्स, बोले- इतना पैसा पूरी दुनिया में नहीं