Dog Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कुत्तों के बहुत से वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. कुत्तों के मजेदार वीडियोज़ को देखकर इंटरनेट की जनता अपना अच्छा खास टाइमपास करती है. वैसे आजकल के कुत्ते (Dogs) इंसानों की तरह ही स्मार्ट होते जा रहे हैं. दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आप एक कुत्ते को एक्सरसाइज करते हुए देखेंगे.


सोशल मीडिया पर कुत्ते के इस वीडियो को खूब बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. चलिए अब आपको वायरल वीडियो (Viral Video) के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. इस वीडियो में आप एक डाबरमैन कुत्ते (Doberman Dog) को देखेंगे, जो किसी घर में है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि डाबरमैन डॉग टीवी पर एक शख्स और कुत्ते को एक्सरसाइज करते हुए देख रहा है.






टीवी पर देखकर की एक्सरसाइज


आपको ये देखकर काफी हैरानी होगी कि डाबरमैन टीवी पर देखकर ही घर में एक्सरसाइज (Dog Doing Exercise) शुरू कर देता है. जैसे-जैसे टीवी में दिखाया जाता है ठीक वैसे ही डाबरमैन डॉग एक्सरसाइज करता है. ऐसे में इसकी स्मार्टनेस पर तो कोई सवाल नहीं उठा सकता. कुत्ते के एक्सरसाइज करने का ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.


वीडियो को मिले 3 मिलियन व्यूज़


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Gabriele Corno नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 23 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 3.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 90 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वाकई में ये डाबरमैन कुत्ता इंटरनेट पर छा गया है.


ये भी पढ़ें- Watch: कार पर थूक कर जा रहा था साइकिल सवार, आगे खड़े शख्स ने ऐसे लिया बदला


ये भी पढ़ें- Lion Fight: शेरनी के लिए भिड़े दो खूंखार शेर, 60 सेकेंड में हो गया फैसला! देखिए वायरल वीडियो