महीने के 1.50 लाख कमा कर भी खुद का घर नही खरीद पा रहा है ये कपल, कहानी हैरान कर देगी
सुनने में थोड़ा अजीब ही लगता है कि चेन्नई के एक कपल की कहानी कुछ ऐसी ही है, जहां लाखों रुपये मंथली इनकम होने के बावजूद भी इस कपल का घर खरीदने का सपना, सपना ही बना हुआ है.
Trending News: हर एक शख्स जिसके पास अपना घर नहीं होता उसका सपना और कोशिश दोनों यही होते हैं कि पहले वो अपना खुद का घर बनाए. जिन लोगों की कमाई ज्यादा नहीं होती वो लोग दिन रात मेहनत करके पाई पाई जोड़कर अपने इस सपने को सच करने के लिए आगे आते हैं, लेकिन जिन लोगों की कमाई लाखों में हो वो भी अपना घर खरीदने के लिए तरस जाएं, ये तो सुनने में थोड़ा अजीब ही लगता है. लेकिन चेन्नई के एक कपल की कहानी कुछ ऐसी ही है, जहां लाखों रुपये मंथली इनकम होने के बावजूद भी इस कपल का घर खरीदने का सपना, सपना ही बना हुआ है.
डेढ़ लाख मंथली इनकम फिर भी खुद का घर एक सपना
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पोस्ट में चेन्नई के एक कपल का जिक्र है, जिसमें कहा गया है कि ये कपल मिलकर महीने के डेढ़ लाख रुपये बचा लेता है, फिर भी अपना घर खरीदने से वंचित है. दोनों मियां बीवी फिजियोथेरेपिस्ट हैं और चेन्नई में अपना क्लिनिक चलाते हैं. उनका सारा पैसा EMI भरने में चला जाता है. शख्स ने पोस्ट में बताया कि इस कपल की उम्र लगभग 30 साल है और इनके क्लिनिक पर आने वाले हर मरीज से ये 500 रुपये चार्ज करते हैं.
I live in a posh area in Chennai.
— D.Muthukrishnan (@dmuthuk) October 7, 2024
There is a successful physiotherapist couple in my area having own clinic, paying EMI.
They are in late thirties.
They charge Rs.500 for 30 minutes of their time. The husband works full time. Wife works only for few hours a days as she has…
जहां पति फुल टाइम जॉब करता है तो पत्नी कुछ वक्त काम करके अपने बच्चों की देखभाल के लिए चली जाती है. डॉक्टर पति पेशेंट को देखने उनके घर भी जाया करता है. कपल क्लिनिक का बिजली बिल और प्रॉपर्टी टैक्स सभी कुछ कमर्शियल रेट के हिसाब से चुकाता है जो कि बहुत ज्यादा होता है.
यह भी पढ़ें: जंगल में सफारी के दौरान तेंदुए ने पर्यटकों की गाड़ी पर लगाई छलांग, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो
सारे खर्चों को हटाकर लाखों रुपये बचाता है ये कपल
यूजर ने बताया कि ईएमआई और दूसरे खर्चों के बाद यह कपल करीब 1.5 लाख रुपये बचा लेता है, जिसमें से 1 लाख पति कमाता है तो वहीं 50 हजार पत्नी कमा लेती है, लेकिन फिर भी इन जैसे कई सारे लोगों के लिए खुद का घर खरीदना केवल एक सपने जैसा ही है. भारत में पैसा कमाना और संपत्ति बनाना काफी ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है. इस पोस्ट को लेकर यूजर्स तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मां का नाम सनी लियोनी और बाप इमरान हाशमी, बिहार के इस लड़के का फॉर्म देखकर नहीं रुकेगी हंसी
यूजर्स ने जताई हैरानी
एक यूजर ने लिखा...यकीनन भारत में बढ़ती महंगाई लोगों के लिए जीना मुश्किल कर रही है. एक और कपल ने लिखा....यह एक कड़वी सच्चाई है जिसका सामना हर वो शख्स कर रहा है जो मेट्रो सिटी में रहता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....आप कितनी भी मेहनत कर लें, लेकिन भारत के शहरी क्षेत्र में घर होना आज भी लोगों का सपना ही बना हुआ है. इसके अलावा यूजर्स 1.5 लाख कमाने के बाद भी घर नहीं खरीद पाने की बात पर हैरानी जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हरियाणा फतह के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को भेजी एक किलो जलेबी, यूजर्स बोले- अरे यार पेमेंट तो कर देते