(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: 'हम सब भाई हैं, मिलकर चला जाऊंगा...', कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की मिमिक्री करते डॉक्टर का वीडियो वायरल
Funny Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉक्टर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की मीमीक्री कर रहे हैं. वह कहते हैं कि मैं बस कुछ दिनों के लिए यहां हूं और जल्दी सबसे मिलकर चला जाऊंगा.
Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. हर दिन नए केस सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोग मीम और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में एक डॉक्टर ने मजेदार अंदाज में कोरोना के नए वेरिएंट की मिमिक्री की है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग हंसने पर मजबूर हो रहे हैं. वहीं, इस वीडियो को लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं. पोस्ट पर अब तक कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉक्टर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की मिमिक्री कर रहे हैं. वह कहते हैं कि मैं बस कुछ दिनों के लिए यहां हूं और जल्दी सबसे मिलकर चला जाऊंगा. इतना ही नहीं, डॉक्टर ने बातों ही बातों में लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @drjagdishchatur नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
कोरोना फिर बना चिंता का विषय
बता दें कि देश में लगभग दो साल तक चिंता का पर्याय बने रहे कोविड वायरस ने एक बार फिर से सभी को चिंता में डाल दिया है. इसके एक नये वेरिएंट के बारे में पता चला है जोकि अभी तक के मिले सभी वैरिएंट का एक नया वर्जन है. JN.1 उप-संस्करण BA.2.86 (जिसे पिरोला भी कहा जाता है) का एक नया उप-वंश है-जो अपने आप में व्यापक रूप से प्रसारित ओमीक्रॉन वेरिएंट का एक ऑफ-शूट है.
ये भी पढ़ें-