जैसे-जैसे ठंड का मौसम नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे लड़के शेव करने से बचने लगे हैं. कई लड़के ठंड से बचने के लिए शेव नहीं करने का ऑप्शन चुनते हैं. जबकि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता कि उनका यह आलसपन उनके पार्टनर को किस कदर परेशान कर सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि लड़कों को सर्दियों के मौसम में भी अपने चेहरे का उसी तरह से ख्याल रखना चाहिए, जिस तरह से वो गर्मी के मौसम में रखते हैं. उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़े उन खतरों के बारे में भी चेतावनी दी है, जो उनकी शेव नहीं करने उनकी पार्टनर को हो सकती हैं.


ladbible.com की रिपोर्ट के मुताबिक, एक टिकटॉकर डॉ मुनीब शाह ने बताया कि पुरुषों की दाढ़ी से महिलाओं को बहुत सारी दिक्कतें हो सकती हैं. उन्होंने बताया कि दाढ़ी में कई सारे खतरनाक बैक्टीरिया छिपे होते हैं. जब कोई महिला आपके चेहरे के नजदीक आती है या उसका चेहरा आपके चेहरे के कॉन्टैक्ट में आता है तो इससे उनके चेहरे पर जख्म बन सकते हैं. उनकी स्किन छिल सकती है, जिससे इन्फेक्शन का रिस्क बढ़ सकता है. 


दाढ़ी की स्वच्छता का रखें ध्यान 


अगर कोई महिला ऐसे व्यक्ति को किस करती है, जिसकी घनी दाढ़ी है तो इससे उन्हें इम्पेटिगो नाम की एक बीमारी की चपेट में आने का खतरा हो सकता है. इस बीमारी को लेकर एनएचएस का कहना है कि ये बीमारी संक्रामक है, लेकिन आमतौर पर सीरियस नहीं मानी जाती. इसकी वजह से आपकी स्किन पर लाल दाने उभरकर आएंगे, जिन्हें आप एंटीबायोटिक क्रीम की मदद से या फिर टेबलेट से ठीक कर सकते हैं. हालांकि कई बार ये समस्या गंभीर रूप भी ले लेती है.


इस बीमारी से बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि आप अपनी दाढ़ी की स्वच्छता का ध्यान रखें. एक अन्य डॉक्टर करण राज ने बताया कि हॉस्पिटल में चेहरे पर हुई स्टडी से मालूम चलता है कि क्लीन शेव्ड लोगों की तुलना में दाढ़ी वाले लोग ज्यादा साफ रहते हैं. क्योंकि वे अपने चेहरे को दाढ़ी के कारण डायरेक्ट हाथ नहीं लगा पाते. उनकी त्वचा भी नरम बनी रहती है.


ये भी पढ़ें: इनविजीलेटर ने चीटिंग करने से रोका...तो गुस्साई महिला ने कर डाली जमकर धुनाई, फाड़ डाली शर्ट- VIDEO