Trending Doctor Baby Video: बच्चे हों या बड़े, इंजेक्शन का नाम सुनते ही सबको नानी याद आ जाती है. भले ही इंजेक्शन लगने में इतना दर्द नहीं होता हो, लेकिन फिर भी इसका एहसास बेहद परेशान करने वाला होता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में नजारा कुछ और ही है. इसमें डॉक्टर के सुई लगाने का अंदाज बिलकुल निराला है.
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक डॉक्टर हाथ में सुई पकड़े एक छोटे बच्चे के साथ खेल रहा होता है. ये डॉक्टर काफी देर तक बच्चे का ध्यान भटकाता है और उससे दोस्ती करता वीडियो में दिखाई देता है. जब बच्चा बिलकुल मस्ती करने में खो जाता है तो ये डॉक्टर अचानक इसको इंजेक्शन दे देता है जिस बात का एहसास शायद ही इस बच्चे को होता है.
वीडियो देखिए:
डॉक्टर ने किया यूजर्स को इंप्रेस
कुछ ही सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक डॉक्टर 6 महीने के बच्चे के साथ हंसता खेलता दिखाई देता है और झट से बच्चे को सुई लगा देता है. सुई लगने की चुभन शायद ही ये बच्चा महसूस कर पाता है. बच्चे के साथ आए उसके पिता भी डॉक्टर का ये अंदाज देखकर दंग रह जाते हैं. इस डॉक्टर ने बच्चे के पापा के साथ ही साथ लाखों यूजर्स को भी काफी इंप्रेस किया है.
वायरल हुआ ये मजेदार वीडियो
डॉक्टर के इंजेक्शन देने का ढंग इतना मजेदार है कि हर कोई ऐसे ही डॉक्टर से सुई लेना पसंद करेगा. इस दिलचस्प वीडियो को ट्विटर पर "Vala Afshar" नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसे पोस्ट करते समय कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ‘ये डॉक्टर अपने काम से प्यार करता है.’ हल ही में शेयर किए गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो को अब तक लगभग 40 लाख बार से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें:
मगरमच्छ के मुंह से मुंह लगाकर शख्स ने निकाला पत्ता और फिर मजे से ली सेल्फी, Video देखिए
ताइवान में भूकंप से खिलौने की तरह हिली ट्रेन, चौंकाने वाला Video वायरल