बिना डिग्री वाले डॉक्टर ने कर दिए 44 लोगों के ऑपरेशन, मामला जानकार रह जाएंगे हैरान
Doctor WIthout Degree Did 44 Operations: हरियाणा के हिसार जिले में एक आई अस्पताल के डॉक्टर ने 44 लोगों को ऑपरेशन कर दिया. लेकिन डॉक्टर के पास कोई डिग्री नहीं थी. मामला हो रहा है वायरल.
![बिना डिग्री वाले डॉक्टर ने कर दिए 44 लोगों के ऑपरेशन, मामला जानकार रह जाएंगे हैरान doctor without degree in haryana did operation of 44 patients incident goes viral on social media बिना डिग्री वाले डॉक्टर ने कर दिए 44 लोगों के ऑपरेशन, मामला जानकार रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/cf44b8bb81546462a1c0d7099939d6191732278139957907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Doctor WIthout Degree Did 44 Operations: जब लोगों को किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी होती है. या शारीरिक परेशानी होती है. तो लोग डॉक्टर के पास जाते हैं इलाज के लिए डॉक्टर से कंसल्ट करना करवाने के बाद ही वह दवाई लेते हैं. कई बार कुछ बीमारियां ऐसी भी होती है. जहां डॉक्टरों को सर्जरी भी करनी होती है. ऐसे में लोग प्रोफेशनल डॉक्टर्स का रुख करते हैं.
जब लोगों को गंभीर हेल्थ इशू होते हैं. तो लोग नए डॉक्टरों की बजाय एक्सपीरियंस डॉक्टर के पास जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह का मामला वायरल हो रहा है. जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. अनुभव भी डॉक्टर तो छोड़ें, बल्कि एक ऐसे डॉक्टर ने जिसके पास डिग्री तक नहीं थी. उसने 44 मरीजों की सर्जरी कर दी. सोशल मीडिया पर मामला खूब वायरल हो रहा है.
बिना डिग्री वाले डॉक्टर ने कर दिये 44 ऑपरेशन
जब आप किसी काम को करवाते हैं. तो उस काम को करवाने के लिए आप उसे काम से जुड़े हुए विशेषज्ञों के पास जाते हैं. और आपकी तबीयत खराब होती है तो आप डॉक्टर के पास जाते हैं. उसमें आपको दिल से जुड़ी कोई समस्या है. तो जिस डॉक्टर ने कार्डियोलॉजी में डिग्री ली होती है उसके पास जाते हैं. ऐसे ही अगर आपको आंख से जुड़ी कोई दिक्कत है. तो आप आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास जाते हैं. सभी डॉक्टर के पास अपने-अपने क्षेत्र की डिग्री जरूर होती है.
यह भी पढ़ें: दिसंबर तक कोई छुट्टी नहीं लेगा, सिक लीव भी नहीं... कंपनी का फरमान हो रहा वायरल
लेकिन हरियाणा के हिसार से बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. हरियाणा के हिसार जिले में एक अस्पताल के डॉक्टर ने 44 लोगों को ऑपरेशन कर दिया. और बाद में पता चला कि इस डॉक्टर के पास तो डिग्री ही नहीं थी. सोशल मीडिया पर यह मामला काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: पॉल्यूशन के बीच दिल्ली में हुई जमकर बर्फबारी, इन AI तस्वीरों से मिलेगी आपको राहत
स्वास्थय विभाग ने किया था नियुक्त
दरअसल हरियाणा के हिसार जिले में नागरिक अस्पताल के आईडी अपार्टमेंट में हर साल बहुत से आई ऑपरेशन होते हैं. लेकिन इस बार 11 महीने में बेहद कम ऑपरेशन हुए ऑपरेशन की संख्या 71 ही रही और बीते 4 महीनों में किसी का ऑपरेशन ही नहीं हुआ. जब इसकी तहकीकात हुई तो पता चला कि जो डॉक्टर विजय ऑपरेशन कर रहे थे. उन्हें हटा दिया गया है.
तो इस बात की जानकारी सामने आई की स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विजय को आई सर्जन नियुक्त किया गया था. लेकिन पता चला उनकी तो डिग्री ही पूरी नहीं है. इसी वजह से नेशनल प्रोगाम फॉर द कंट्रोल का ब्लाइंडनेस यानी एनपीसीबी के डिप्टी डायरेक्टर ने उन्हें ऑपरेशन करने से रोक दिया. लेकिन तब तक डॉक्टर विजय 44 ऑपरेशन कर चुके थे.
यह भी पढ़ें: एक साथ नजर आईं दुनिया की सबसे लंबी और सबसे छोटी महिला, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)