Parrot got 3D titanium beak: मेडिकल साइंस ने आजकल काफी तरक्की कर ली है. आधुनिक उपकरणों ने मेडिकल साइंस को काफी हद तक सरल बना दिया है. मानव शरीर के अंगों को लेकर भी मेडिकल साइंस काफी आगे बढ़ चुका है. आए दिन मेडिकल साइंस में नए नए प्रयोग होते रहते हैं. इंसानों के साथ साथ पशु-पक्षियों पर भी काफी प्रयोग किए जा रहे हैं जोकि सफल भी रहे हैं. आज हम आपको ऐसेे ही एक प्रयोग के बारे में बताते है जो कि एक तोते पर किया गया है. दरअसल तोते की चोंच टूट जाने के बाद डॉक्टर्स ने उसे नई टाइटेनियम की 3D चोंच लगा दी है.


नई चोंच लगाकर बचाई तोते की जान
यह मामला साउथ अफ्रीका की प्लेटेनबर्ग बे स्थित बर्ड सैंक्चुअरी का है. जहां एक तोते की चोंच टूट गई जिस कारण वो न कुछ खा पा रहा था ना पी पा रहा था. तोते का वजन भी कम होता जा रहा था. इस तोते का नाम मैका है. यह दिखने में काफी रंग-बिरंगा है. ब्रिटेन के एक डॉक्टर ने जब देखा कि तोते की चोंच टूट गई है तो उसके दिमाग में प्रोस्थेटिक बीक का आइडिया आया. जिसके बाद तोते के लिए एक थ्रीडी प्रिंटेड टाइटेनियम रोबो बीक बनाई गई. लगभग 90 मिनट के ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने नट-बोल्ट की सहायता से मैका की टूटी हुई चोंच पर ये मेटल वाली चोंच लगा दी और यह प्रयोग सफल रहा.


यह भी पढ़ें: Trending News: स्कैन करते ही पता चलेगा कोरोना वैक्सीनेशन स्टेटस, हाथ पर इम्पलांट होगी माइक्रोचिप


चोंच की आवाज से लोग हैं परेशान
बताया जा रहा है कि करीब 2 साल बाद तोता ठीक से खाना खा पाया. इस ऑपरेशन के बाद तोते की चोंच की आवाज इतनी तेज हो गई कि कभी-कभी लोग इससे काफी परेशान भी हो जाते हैं.