Cancer Surgery Side Effects: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो इंसान पर शारीरिक, आर्थिक और मांसिक तीनों तरह से असर डालती है. कैंसर के इलाज के लिए लोग अपनी जमा पूंजी सब कुछ दांव पर लगा देते हैं. कैंसर के इलाज में कीमोथैरेपी से लेकर कई तरह की सर्जरी करानी पड़ती हैं. इसके बाद भी शरीर में कई तरह के साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक हैरान करना वाला मामला सामने आया है. ये मामला है अमेरिका का. 
 
दरअसल, एक 42-वर्षीय अमेरिकी महिला ने बताया है कि उसे साल 2013 में स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा नामक त्वचा के कैंसर होने पता चला. इसके बाद उसने इलाज शुरू कराया. इलाज के दौरान सर्जरी के लिए उसकी जीभ पर डॉक्टर्स ने जांघ की त्वचा लगाई गई. ऐसे में बाद में हैरान करने वाला अनुभव उसे देखने को मिला है. 


महिला ने अपनी इस सर्जरी के बारे में बात करते हुए कहा, "सबसे अजीब...तब हुआ जब मुझे जीभ की जांघ वाली त्वचा पर खुरदरापन महसूस हुआ...आईने में देखा तो उस पर पैर के बाल उगने लगे थे."


ये भी पढ़ें: Google Meet पर होगी शादी और Zomato से ऑर्डर होगा भोज, नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी वेडिंग


न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, कैंसर को हराकर कैमरून की जान तो बच गई लेकिन वो अभी तक खाने पीने का स्वाद ढंग से नहीं ले पा रही हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि ठीक होने के कई साल बाद भी उनकी जीभ में कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिले जिसके चलते वो लगातार बहुत देर तक बोल नहीं सकती हैं. हालांकि उनकी आवाज काफी हद तक साफ हो चुकी है. 


स्वाद की बात करें तो उन्हें सिर्फ जीभ के दाहिने और बाएं हिस्से से टच होने पर ही स्वाद महसूस होता है. कैमरून ने टिक टॉक पर स्टोरी बताने के दौरान मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें किस करने में भी दिक्कत होती है. 


ये भी पढ़ें: Trending: राज मिस्त्री का काम करने वाली लड़की बनी ब्रांड एम्बेसडर, लोगों ने खूब उड़ाया मजाक लेकिन नहीं मानी हार