Cute Video: कुत्ते और बिल्ली की जबरिया जोड़ी! एक दूसरे के बीच ऐसा प्यार पहले कभी नहीं देखा होगा
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कुत्ते और बिल्ली का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप कुत्ते और बिल्ली के बीच गजब का बॉन्ड देख सकते हैं. वाकई में ये वीडियो कमाल का है.
![Cute Video: कुत्ते और बिल्ली की जबरिया जोड़ी! एक दूसरे के बीच ऐसा प्यार पहले कभी नहीं देखा होगा dog and cat friendship video viral on social media Cute Video: कुत्ते और बिल्ली की जबरिया जोड़ी! एक दूसरे के बीच ऐसा प्यार पहले कभी नहीं देखा होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/b46cb2cfeca1be0e189bfd74c1e427661660721359929457_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dog And Cat Friendship: कुत्ते और बिल्ली के रिश्ता (Dogs And Cats Relation) तो आप लोग जानते ही हैं. दोनों की ही एक दूसरे के साथ नहीं बनती है और इनके बीच हमेशा से छत्तीस का आंकड़ा रहा है. अब ये दुश्मनी कब से चलती आ रही है इस बात की जानकारी तो हमारे पास नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि अब इन दोनों जानवरों में कुछ नजदीकियां देखने को मिल जाती हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप कुत्ते और बिल्ली के बीच अनोखा रिश्ता देखेंगे. इस वीडियो को देखने के बाद हैरानी तो होगी, क्योंकि दोनों कभी भी एक दूसरे से इतनी प्यार से नहीं मिले हैं.
Dog petting the cat.. 😅 pic.twitter.com/Fil555AU19
— Buitengebieden (@buitengebieden) August 16, 2022
चलिए आपको वीडियो के बारे में जानकारी देते हैं. वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि पालतू कुत्ता और पालतू बिल्ली एक साथ खड़े हैं. बिल्ली थोड़ी चिड़चिड़ी लग रही है, लेकिन वो कुत्ते के साथ आराम से खड़ी है. हालांकि, कुत्ता बिल्ली को सहला रहा है.
कुत्ते और बिल्ली के बीच दोस्ती?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने हाथ से बिल्ली को सहला रहा होता है. इसके बाद कुत्ता भी बिल्ली को प्यार से सहलाने लगता है. दोनों के बीच गजब की दोस्ती देखने को मिलती है. अक्सर ये लड़ते दिखाई देते हैं, लेकिन इस वीडियो में आप कुत्ते और बिल्ली के बीच शांति का माहौल देखेंगे.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 16 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 6.3 मिलियन बार देखा जा चुका है. इसी के साथ वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या 2.5 लाख से भी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- Shocking Video: इस लड़की की Flexibility ने इंटरनेट की जनता को दिन में दिखाए तारे! रसोई में ऐसे करती है काम
ये भी पढ़ें- Viral Video: फालतू की हवाबाज़ी ने करवा दिया नुकसान! रेलिंग से बेवजह ही स्टंट कर रहा था युवक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)