Viral Video: कुत्ते और मासूम बच्चे को गले मिलते देखिए, कैमरे में कैद हुआ प्यारा लम्हा
Dog Viral Video: सोशल मीडिया एक कुत्ते और मासूम बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप दोनों को गले मिलते हुए देख सकते हैं. एक बार ये प्यारा वीडियो जरूर देखें...
![Viral Video: कुत्ते और मासूम बच्चे को गले मिलते देखिए, कैमरे में कैद हुआ प्यारा लम्हा Dog and little kid giving hug to eachother social media viral video Viral Video: कुत्ते और मासूम बच्चे को गले मिलते देखिए, कैमरे में कैद हुआ प्यारा लम्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/d95714357650f4b5c72a4be6184b83641659525604_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: ये बात जगजाहिर है कि इंसानों का जानवरों में सबसे खास रिश्ता कुत्तों (Dogs) के साथ होता है. एक बार इंसान, किसी दूसरे इंसान पर शक कर सकता है, लेकिन कुत्ते पर वो आंख बंद करके भी विश्वास करता है. कुत्ते भी इंसान के सबसे ज्यादा करीब होते हैं और हमेशा उनके वफादार (Dogs Loyal To Humans) रहते हैं. यही कारण है कि इंसानों और कुत्तों के बेहतरीन वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं.
हाल ही में एक और ऐसा ही वीडियो सांमने आया. इस वीडियो में आप एक बच्चे और कुत्ते (Kid And Dog Friendship) की दोस्ती देखेंगे. इस वीडियो में आपको सिर्फ दोस्ती ही नहीं बल्कि दोनों के बीच अटूट प्रेम दिखाई देगा. दोनों ही एक दूसरे से ऐसे मिलते हैं, जैसे कितने समय से बिछड़े हों.
everyone needs a hug ❤ pic.twitter.com/VITBJ1xdZ1
— 🐈standardpuppies🐕 (@standardpuppies) August 2, 2022
कैमरे में कैद हुआ खूबसूरत लम्हा
सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक कुत्ते को बच्चे से मिलते हुए देख सकते हैं. दोनों ही एक दूसरे को मिलकर काफी खुश होते हैं. बच्चे की मासूमियत देखिए, वो तुरंत कुत्ते को गले से लगा लेता है. कुत्ता भी बच्चे से बाहें खोलकर मिलता है और उसे गले लगाता है. ये खूबसूरत लम्हा कैमरे में कैद हुआ है.
वायरल हुआ वीडियो
इस प्यारे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Standardpuppies नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 2 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 1.7 मिलियन बार देखा जा चुका है. 77 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को पसंद भी किया है. ये वीडियो इंटरनेट की जनता को इतना पसंद आ रहा है कि 9 हजार से ज्यादा लोग इसे री-ट्वीट भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Funny Video: टीवी देख रही बिल्ली को शख्स ने सहलाया, कैट का रिएक्शन देख चौंक जाएंगे आप
ये भी पढ़ें- Viral Video: बंदर ने परेशान शख्स को दी सांत्वना, अपनी गोद में लिटाकर किया दुलार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)