Watch: सांप और कुत्ते के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, देखिए कौन-किसपर पड़ा भारी?
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कुत्ते और सांप के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप दोनों के बीच हुई झड़प को देख सकते है. देखिए इस दंगल में आखिर किसने मारी बाजी?
![Watch: सांप और कुत्ते के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, देखिए कौन-किसपर पड़ा भारी? Dog and snake fight video viral on social media Watch: सांप और कुत्ते के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, देखिए कौन-किसपर पड़ा भारी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/e8b15d36570c1b2ef93e7346a81858d71659958503_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dog And Snake Fight Video: सांप और कुत्तों का आपस में कोई भी रिश्ता नहीं होता है. ये दोनों ही एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होते हैं. इनके स्वभाव की बात करें, तो कुत्ते दुनियाभर में सबसे ज्यादा पाले जाने वाले जानवरों में से एक होते हैं, क्योंकि ये सबसे ज्यादा वफादार होते हैं. वहीं सांप खतरनाक होते हैं और इनसे हर किसी को डर लगता है. ऐसे में अगर सांप और कुत्ते का कभी आमना-सामना हो जाए तो क्या होगा?
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है. इस वीडियो में आप कुत्ते और सांप के बीच हुए दंगल को देखेंगे. वाकई में ये वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. दरअसल, इस वीडियो में एक पालतू कुत्ता घर के अंदर घुस रहे एक विशालकाय सांप से ही भिड़ जाता है.
Bad ass doggo 💪 pic.twitter.com/J3p8J6kMJZ
— Vicious Videos (@ViciousVideos) August 6, 2022
सांप पर भारी पड़ा कुत्ता
कुत्ता सांप पर खूब भौंकता है और उसे डराने की कोशिश करता है, लेकिन सांप भी निडरता से वहीं अपना फन फैलाए बैठा रहता है. इस दौरान कुत्ता उसके पास जाता है और उसपे हमला कर देता हैं. दोनों के बीच झड़प होती है और अंत में कुत्ता सांप पर भारी पड़ता नजर आता है.
वायरल हुआ वीडियो
आप वीडियो में देख सकते हैं कि कुत्ता अपने नुकीले और तेज धार वाले दांतों से सांप को नोच-नोच कर घायल कर देता है, जिसके बाद सांप एकदम निढाल होकर जमीन पर पड़ जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Vicious Videos नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 6 अगस्त को अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक 22 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
ये भी पढ़ें- Watch: डैम की सीधी दीवार पर दौड़ती दिखी बकरियां, वीडियो देख दंग रह गए यूजर्स
ये भी पढ़ें- Funny: प्यार में बुरी तरह से गिरे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड! वीडियो देख हंसी पर नहीं कर पाएंगे कंट्रोल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)