खौफनाक वीडियो...बीच सड़क खेल रही बच्ची को नोचने लगा कुत्ता, महिला ने जबड़े से छीनकर बचाई जान
Dog Attack Viral Video: घर के बाहर खेल रहे एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे पर कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया. तुरंत दौड़ कर आकर महिला ने बच्चे की जान बचाई. सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल.
![खौफनाक वीडियो...बीच सड़क खेल रही बच्ची को नोचने लगा कुत्ता, महिला ने जबड़े से छीनकर बचाई जान dog attacked a 18 months child woman rescued her video goes viral on social media खौफनाक वीडियो...बीच सड़क खेल रही बच्ची को नोचने लगा कुत्ता, महिला ने जबड़े से छीनकर बचाई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/8d241c420328c6f3f835d00d05d3f21f1723184801517907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dog Attack Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको बहुत सारे वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इन वीडियो में काफी अलग-अलग तरह की घटनाएं देखने को मिल जाती हैं. कुछ वीडियो आपको हंसाते हैं. तो कुछ ऐसे वीडियो होते है जो आपको भावुक कर देते हैं. तो वहीं कुछ इस तरह की वीडियो होते है. जिन्हें देखने के बाद आप एकदम हैरान रह जाते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे पर कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया है. दौड़ कर आकर महिला ने बच्चे की जान बचाई है. जरा सी और देर होती. तो कुछ भी हो सकता था. सोशल मीडिया पर बच्चों पर जानलेवा हमले का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
कुत्ते ने किया डेढ़ साल के मासूम पर जानलेवा हमला
सड़क पर आवारा कुत्तों से बचकर चलना चाहिए. कब वह आप पर हमला कर दे इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. बड़ों को इस बात की समझ होती है. तो यह बात आप बच्चों को समझा सकते हैं. लेकिन डेढ़ साल के बच्चे को इस बारे में क्या ही पता होगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में डेढ़ साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी अचानक से एक कुत्ता दौड़ कर आता है और उस पर हमला कर देता है.
कुत्ता उस पर हमला जारी रखता है. तभी एक घर से बाहर निकाल कर एक महिला दौड़ी दौड़ी आती है. और कुत्ते को दूर करती है बच्ची की जान बचा लेती है. अगर महिला जरा सी भी और देर करती तो परिणाम कुछ और भी घातक हो सकता था. बता दें कुछ महीनों पहले भोपाल में एक कुत्ते ने एक छोटे बच्चे पर हमला करके उसकी जान ले ली थी. सोशल मीडिया पर कुत्ते के हमले का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
CCTV footage: Stray dog attacks on 18-month old Kid in Karimnagar Telangana, Kid is seriously injured and he's admitted in hospital rn
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 8, 2024
pic.twitter.com/up2X0WHYTJ
लोग कर रहे हैं कमेंट
कुत्ते के हमले की यह घटना तेलंगाना के करीमनगर की बताई जा रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1.21 लाख बार से ज्यादा देखा जा चुका है. इस पर लोगों के अभी काफ़ी कमेंट आ रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'एक बच्चे पर एक और बिना उकसाए हमला, कुत्तों से प्यार करने वालों के पास सड़कों पर पागल हत्यारों का बचाव करने के लिए बहाने कम पड़ रहे हैं.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'कुत्ता असामान्य रूप से आक्रामक था.' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' म्युनिसिपालिटी को बुलाकर कुत्तों को उठाकर ले जाना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: धार्मिक आयोजन में लगा था मियां खलीफा का फोटो, वायरल होने के बाद पुलिस ने किया ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)