Dog Bite Viral Video: इन दिनों देश के कई इलाकों में कुत्तों के हमले (Dog Attack) काफी तेज हो गए हैं. कुत्ते के काटने (Dog Bite) के ज्यादातर मामले ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में एक कुत्ते (Dog) ने सोसायटी की लिफ्ट में एक छोटे से बच्चे को उस वक्त काट लिया. जब वह स्कूल जा रहा था. यह पूरा वाक्या लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसे देख हर कोई सहम गया है.


जानकारी के अनुसार कुत्ते का मालिक उसे वॉक पर लेकर जा रहा था. उसी दौरान लिफ्ट में पहले से बच्चा अपनी मां के साथ मौजूद था. वीडियो में देखा जा रहा है कि जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुला उसी समय अंदर आते ही कुत्ते ने बच्चे के हाथ पर बेरहमी से हमला कर दिया. वीडियो में कुत्ता मासूम बच्चे के हाथ को नोंचते देखा जा सकता है.






घायल बच्चे को लगे 4 इंजेक्शन


पूरा वाक्या ग्रेटर नोएडा के बिरसख थाना क्षेत्र के लॅा रेजिडेंशिया सोसायटी का बताया गया है. वहीं जानकारी के अनुसार घायल बच्चे को 4 इंजेक्शन लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि कुत्ते के हमले के बाद से ही बच्चा काफी घबरा गया है. वहीं सोसाइटी में कुत्तों को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही सोसाइटी में कुत्ते को मालिकों के खिलाफ नाराजगी साफ देखी जा रही है.


नोएडा ​ऑथॉरिटी हुई सख्त


हाल ही में कुछ ही दिन पहले गाजियाबाद के अजनारा जैन एक्स सोसाइटी में एक 6 साल के बच्चे पर 3 कुत्तों ने हमला किया था. जिसके बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था. बता दें कि हाल ही में हुई नोएडा ​ऑथॉरिटी (Noida Authority) की बोर्ड बैठक में पालतू जानवरों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं. 


बोर्ड ने बनाए नियम


नोएडा ​ऑथॉरिटी बोर्ड की बैठक (Noida Authority board meeting) में पालतू जानवरों से होने वाले किसी भी प्रकार के हादसे पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है. अगर पालतू जानवर किसी को काटता है तो घायल हुए व्यक्ति का इलाज पालतू जानवर का मालिक करवाएगा. पालतू कुत्तों/बिल्लियों का रजिस्ट्रेशन करवाना और वैक्सीन लगवाना भी अनिवार्य होगा. लापरवाही करने पर जुर्माना लगाए जाने का भी प्रावधान है.


यह भी पढ़ेंः Video: रेलवे ट्रैक पर शख्स ने जूते के लिए जोखिम में डाली जान