Viral Video: कुत्ते को टहला रहे शख्स पर अचानक हुआ हमला, लाठी-डंडों से पीटने लगे लोग- वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर हैदराबाद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें कई सारे लोग मिलकर कुत्ते के मालिक को लकड़ी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख हर कोई सोच में पड़ गया है.
![Viral Video: कुत्ते को टहला रहे शख्स पर अचानक हुआ हमला, लाठी-डंडों से पीटने लगे लोग- वीडियो वायरल dog attacked on person started beating him people attack on dog owner video viral Viral Video: कुत्ते को टहला रहे शख्स पर अचानक हुआ हमला, लाठी-डंडों से पीटने लगे लोग- वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/919f852ed98bd918c47b47a5ff36c28e1715860176154979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गली में घूमते हुए आवारा कुत्ते कब हमला कर दे, पता नहीं चलता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का है. इस वीडियो में मोहल्ले के कई लोग एक लड़के को लकड़ी से पीट रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
कुत्ते के मालिक की हुई पिटाई
जैसा कि इस वीडियो में देखा जा रहा है, सड़क पर एक लड़का अपने कुत्ते के साथ खड़ा है. यह कुत्ता आने जाने वालों पर भोंक रहा है और उन पर हमला करने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच 2 लोग सामने से आते हैं, और तभी ये कुत्ता इनमें से एक लड़के पर हमला कर देता है. जैसे ही कुत्ता हमला करता है, तभी आसपास मौजूद सभी लोग भागते हुए कुत्ते के मालिक को पकड़कर मारने लगते हैं. कुछ लोग कुत्ते के मालिक पर लकड़ी लेकर हमला करते हैं.
मोहल्ले के लोग कुत्ते के मालिक को वह बेरहमी से पीटते हैं, यह सब देख आसपास मौजूद 2 से 3 महिलाएं उस शख्स को बचाने के लिए आती है और जैसे तैसे इस लड़ाई को सुलझाती है. तभी वहां पर कई सारे लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. जानकारी के मुताबिक मोहल्ले के लोग इस डॉग से काफी परेशान रहते हैं. यह लोगों के घर में घुस जाता है और आने जाने वाले लोगों पर हमला करता है. इसी वजह से लोगों ने अपना गुस्सा कुत्ते के मालिक पर निकाल दिया.
वायरल वीडियो हैदराबाद का है
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) May 16, 2024
असल में कुत्ता पालने वाले को लगता है कि उसका कुत्ता इंसान है और बाकी इंसान कुत्ते हैं
यह कुत्ता हर आने जाने वाले लोगों के ऊपर भड़कता था काटने को दौड़ता था लेकिन कुत्ते का मालिक बेपरवाह रहता था
लोगों ने कई बार उसको बोला लेकिन वह उनसे लड़ने को… pic.twitter.com/v9mVqNeX3n
एक्स पर शेयर किया वीडियो
बता दें कि इस वीडियो को @jpsin1 नाम के यूजर ने एक्स पर आज यानी 16 मई 2024 को शेयर किया है. इस पर अभी तक 9 हजार से ज्यादा व्यूज है और 250 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वही 45 लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "कुत्ता सही है लेकिन कुत्ता का मालिक ही हलकट है".
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि "बेहतरीन कुटाई.. आनंद आ गया देखकर". तीसरे यूज़र ने इस पर कमेंट कर लिखा कि "पिटाई देख सुकून मिला, चलो लोगों में हिम्मत तो आई विरोध करने की, लोगों ने मजाक बना रखा है. डॉग पलते हैं अपने शौक के लिए दूसरों की कोई चिंता ही नहीं".
यह भी पढ़ें- कपड़े का झूला बनाकर बस में सो गया शख्स, हवा में लटकने के बाद कंडक्टर के साथ हुई जोरदार बहस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)