Snake Viral Video: सांप काफी जहरीले होने के कारण घातक होते हैं. जिनका जहर इंसानों के साथ ही जानवरों पर भी काफी हावी होता है. ऐसे में इंसानों के साथ ही कई बार जानवरों को सांपों से दूरी बनाकर रखते देखा जाता है. इन सभी के बीच कुछ जानवर ऐसे भी हैं जो बड़ी ही फूर्ती से सांपों का सामना करते नजर आ रहे हैं. जिनके वीडियो देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
हाल ही के दिनों में ऐसे कई वीडियो देखने को मिले जिनमें पालतू कुत्ते और बिल्लियां बड़ी ही फूर्ती से सांपों से लड़ते देखे गए हैं. ऐसे में एक और वीडियो सामने आया है. जो यह साबित कर रहा है कि कुत्ते काफी वफादार होने के साथ ही जाबांज भी होते हैं. जो किसी भी मुश्किल में अपने मालिकों की मदद के लिए सबसे पहले आगे आते हैं.
कुत्ते ने सांप को निकाला बाहर
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर एएफ रांच नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स को अपने खेत में खड़ी मशीन पर किसी जीव की तलाश करते देखा जा रहा है. वीडियो देख किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं लग पाता है की वह उसमें छुपे सांप को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है.
वीडियो देख यूजर्स हैरान
शख्स के साथ उसके पालतू डॉगी को भी देखा जा रहा है, जो तेजी से मशीन के अंदर जाकर वहां छुपे हुए सांप को अपने मुंह से पकड़ कर खेत में ले आता है. इस दौरान कुत्ता पूरी जाबांजी दिखाते हुए सांप का सामना करता है और सांप को अपने मुंह से पकड़कर हवा में तेजी से घुमाकर बेहाल कर देता है. जिसके कारण सांप की मौत हो जाती है. वीडियो को देख यूजर्स कुत्ते को काफी बहादुर और मालिक का रखवाला बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: शॉपिंग करते-करते बच्ची लगा रही है ठुमके