कुत्ते-बिल्ली की मजेदार लड़ाई ने जीता लोगों का दिल, डॉगी के घर में घुसकर बिल्ली ने दिखाई दबंगई
सोशल मीडिया पर कुत्ते और बिल्ली की लड़ाई का एक फनी वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में बिल्ली कुत्ते को मारती हुई दिखती हैं.
![कुत्ते-बिल्ली की मजेदार लड़ाई ने जीता लोगों का दिल, डॉगी के घर में घुसकर बिल्ली ने दिखाई दबंगई Dog cat funny fight won the hearts of the people cat beat dog and enter in dog house कुत्ते-बिल्ली की मजेदार लड़ाई ने जीता लोगों का दिल, डॉगी के घर में घुसकर बिल्ली ने दिखाई दबंगई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/b2f15cd1db6ccde6a79d893715374178_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कुत्ते और बिल्ली की लड़ाई के कई किस्से आपने देखें और सुने होंगे. लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लाए हैं वो शायद ही कहीं देखने को मिले. वीडियो में कुत्ते और बिल्ली की मजेदार लड़ाई देखने को मिलती है. नाराज बिल्ली न सिर्फ कुत्ते को डराती है, बल्कि उसके घर में घुसकर उसको मारती हुई भी नजर आती है. वीडियो देखने में काफी फनी हैं और नेटिजंस को खूब पसंद आ रहा है. लोग वीडियो देखने के बाद अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस फनी लड़ाई का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो महज कुछ सेकेंड का है लेकिन एक्शन से भरपूर है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते और बिल्ली पहले तो आपस में लड़ रहे होते है. बिल्ली इतना गुस्से में होती है कि वो फेंस पर हाथ मार देती है. इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं होता वो फिर दूसरे रास्ते से फेंस के अंदर घुस जाती है. फिर दोनों आमने-सामने लड़ाई करते हैं. बिल्ली कुत्ते से डरे बिना उस पर हमला कर देती है और उसके घर में घुसकर उसे मारने लगती है. दोनों के लड़ाई करने का अंदाज बेहद फनी है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
इंटरनेट पर वीडियो डलने के बाद से लोगों के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. लोग कुत्ते के कमजोर पड़ने और बिल्ली के हावी होने को लेकर हंसी ठिठोली कर रहे हैं. बता दें कि वीडियो खूब देखा भी जा रहा है. अब तक हजारों लोग वीडियो को देख और लाइक कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
हेलीकॉप्टर से लटक कर शख्स ने कुछ यूं किए पुल-अप्स, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बाघिनों की लड़ाई के बीच फंसा तेंदुआ, डर के मारे 12 घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)