लोग कहते हैं कि कुत्ता दुनिया का सबसे वफादार जानवर होता है. इसके उदाहरण भी कई बार देखने को मिले हैं. मालिक को कोई भी मुसीबत आने पर वह अपनी जान पर खेल जाता है और ऐसे कई उदाहरण हमने देखे हैं. आज हम आपको चेवी नामक एक ऐसे की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने हार्ट अटैक आने पर अपनी समझ से अपने मालिक को नया जीवन दे दिया. अपने मालिक की जान बचाने के लिए चेवी को क्रूफ्ट्स हीरो अवार्ड 2022 के लिए नॉमिनेट किया गया है.
कचरे के डिब्बे में मिला था चेवी
अमेरिका में रहने वाले दंपती लॉरेटा और रे विटली को चेवी लीलैंड पार्क के कचरे के डिब्बे में लावारिस मिला था. दोनों चेवी को घर ले आए और उन्होंने उसकी अपने बच्चे की तरह देखभाल की. साल 2018 में लॉरेटा अपने बगीचे में पौधों को पानी दे रही थीं, तभी उन्हें चेवी के जोर-जोर से भौंकने की आवाज आई. उन्होंने देखा कि उनके पति रे विटली जमीन पर बेहोश पड़े हुए हैं और चेवी उनकी छाती पर जोर-जोर से कूद रहा है और उनके चेहरे को चाट रहा है. हैरान-परेशान लॉरेटा ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन थोड़ी देर विटली चेवी को सीने से नीचे उतारकर खड़े हो गए. इसके बार रे विटली को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
चेवी ने मेरे पति को दिया नया जीवन
लॉरेटा को बाद में पता चला कि रे विटली को हार्ट अटैक आया था और रे उनके सीने पर कूदकर उन्हें सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिसासटैशन) दे रहा था. चेवी ने उस समय अपनी समझदारी से काम न लिया होता तो शायद आज रे विटली जिंदा न होते. इस घटना के बाद से चेवी लॉरेटा और रे विटली की आंख का तारा बन गया. लॉरेटा ने कहा कि चेवी ने उनके पति को दूसरा जीवन दिया है.
क्रूफ्ट्स हीरो अवॉर्ड 2022 से चेवी को किया जाएगा सम्मानित
इस घटना के बाद लॉरेटा ने पालतू पशु के लिए पांच लाख रुपये दान किए. लॉरेटा ने बताया कि चेवी का नामांकन किसी ने द केनाल क्लब हीरो डॉग अवॉर्ड में करा दिया और जब उन्हें इसके लिए फोन आया तो उन्हें लगा कि कोई उनसे मजाक कर रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि यह सच है. 13 मार्च को होने वाले क्रूफ्ट्स हीरो अवॉर्ड 2022 से चेवी को सम्मानित किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
जिस कंपनी में नौकरी के लिए किया अप्लाई, उसी कंपनी की बुराई कर वीडियो किया अपलोड