Trending: छोटे बच्चों की ही तरह जानवरों की मासूमियत भी सबका दिल चुरा लेती है. खासकर की घर में पाले जाने वाले पालतू जानवर जो हमारी नज़रों के सामने ही होते हैं, और हमें मौका मिलता है उनकी क्यूट (Cute) और मासूम हरकतों को कैमरा में कैद करने का.


सोशल मीडिया में पालतू जानवरों के तरह तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक पालतू कुत्ते का वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक कुत्ते को टीवी स्क्रीन के सामने खड़े होकर पूंछ हिलाते हुए पोलो का खेल (polo game) देखते हुए दिखाया जा रहा है. पोलो में जब खिलाड़ी (player) पोलो बॉल को गोल करने के लिए पोलो स्टिक से उछाल कर दूर मारता है तो कुत्ते का रिएक्शन देखते बनाता है. इस कुत्ते को लगता है कि बॉल अब टीवी स्क्रीन के बाहर आएगी और वो कुत्ता उसी निगाह से उस बॉल का टीवी स्क्रीन से लेकर टीवी के बाहर तक पीछा करने की कोशिश करने लगता है.


वीडियो देखें


 






ये कुत्ता है मासूम
कुत्ते की मासूमियत वीडियो में साफ देखी जा सकती है. बॉल जब कुत्ते को टीवी स्कीन के बाहर गिरती नहीं दिखती है तो वो जिस डायरेक्शन में बॉल को प्लेयर ने टीवी स्क्रीन के अंदर मारते हुए दिखाया गया है उसे डायरेक्शन कुत्ता आपने घर में आगे बढ़ता है और कमरे में लगी खिड़की से बाहर जाकर देखने लगता है. कुत्ते को ऐसा करता देख आपको उसकी मासूमियत पर हंसी आ गई होगी.


वीडियो को मिले हजारों लाइक्स


क्यूट कुत्ते के इस वीडियो अब हजारों लोग पसंद (likes) कर चुके हैं. और वीडियो को एक लाख से अधिक लोग (viewers) देख चुके हैं. वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है " where did the ball go?


ये भी पढ़ें:


Watch: गिलहरी ने बेसबॉल मैदान पर किया हमला, आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो


Watch: 10 करोड़ में बिकी दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की की बोतल, जानिए क्या है इसमें खास