Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसी वीडियो दिखाई पड़ जाती है, जिसे देखकर हंसी रोक पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. यही वीडियोज़ होती हैं जो हमारा पूरा दिन बना देती हैं. ऐसी ही एक मन को खुश कर देने वाली वीडियो अब इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रही है. आपने ढोल की धुन पर लोगों को कमर हिलाते तो कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते को ढोल पर नाचते हुए देखा है? अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसी ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी खुशी की लकीरें उभर आएंगी.


दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, उस वीडियो में एक कुत्ता ढोल के बजते ही कूद-कूदकर डांस करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ढोल बजने पर कुत्ते के पैर अपने आप थिरकने लग जाते है. वीडियो देखकर लग रहा है जैसे कुत्ता अपने शरीर को कंट्रोल ही नहीं कर पा रहा और नाचे चला जा रहा है. डांस भी ऐसा कर रहा है कि शादी-बारात में डांस करने वाले लोग भी इसके सामने फेल हैं. जरा आप खुद ही इस कुत्ते का टैलेंट देख लीजिए.



यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स 


कुत्ता सिर्फ अपने चारों पैरों को हिलाकर ही डांस नहीं कर रहा, बल्कि अपने पूरे शरीर का इस्तेमाल भी सही ढंग से कर रहा है. वीडियो देखकर यह तो साफतौर पर कहा जा सकता है कि कुत्ता बहुत एक्टिव और टैलेंटेड है. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर फनी कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'मेरे दोस्त की शादी लखनऊ में है'. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'पैर पोछने का ये नया स्टाइल है'. एक अन्य यूजर ने कहा, 'कुत्ते का मोबाइल नंबर सेंड करना'. इसी तरह के कई फनी कमेंट्स लोगों ने किए हैं. कुछ लोगों ने कुत्ते की जमकर तारीफ भी की है. 


ये भी पढ़ें: अरमान मलिक की पत्नी कृतिका ने अपने बेबी का किया मेकअप, आगबबूला हुए लोग, दे डाली ये कड़ी नसीहत