टॉय कार चला रहा था डॉगी, पुलिस ने पकड़ा तो हो गया रफ्फूचक्कर, Video देख नहीं रुकेगी हंसी
Viral Funny Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार नाटकीय वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक कुत्ते को बच्चों वाली कार चलाते हुए दिखाया गया है और चालान से बचने के लिए ये कुत्ता गाड़ी लेकर भर्लग जाता है.
Trending Dog Video: सोशल मीडिया पर जानवरों में सबसे ज्यादा कुत्तों के वीडियो वायरल होते हैं क्योंकि ये यूजर्स को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं और उनका भरपूर मनोरंजन करते हैं. ऑनलाइन एक कुत्ते का मजेदार वीडियो वायरल (Funny viral video) हो रहा है जिसको देखकर आपके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल जरूर आ जाएगी. वीडियो में एक शरारती कुत्ता, टॉय कार चलाते दिखाई देता है और फाइन के डर से वहां से गाड़ी लेकर नौ दो ग्यारह हो जाता है.
इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) में कुत्ते को अपनी लाल रंग की टॉय कार चलाते हुए दिखाया गया है, जो रिमोट कंट्रोल से संचालित की जाती है. इस नाटकीय वीडियो में ये कुत्ता इस कार में बैठकर सैर करता हुआ नजर आता है. सड़क पर अचानक उसे पुलिस अधिकारी की वर्दी पहने एक आदमी रोक लेता है और ऐसे दिखाता है जैसे वो उसका चालान काट रहा है. उसी समय ये कुत्ता वीडियो में अपनी कार का एक्सीलेटर दबाते नजर आता है और वहां से भाग जाता है. इस पूरे वीडियो को देखकर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जायेंगे.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल हुआ मजेदार वीडियो
इस दिलचस्प वीडियो को इस पालतू कुत्ते (Pet Dog) के लिए बनाए गए इंस्टाग्राम पेज 'कॉर्गिबोबा' पर शेयर किया गया है जिसमें इस कुत्ते को और भी कई वीडियो देखने को मिल जायेंगे. इस वायरल हो रहे वीडियो को 1.3 मिलियन व्यूज और 139k लाइक्स भी मिले हैं. इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक बोबा नाम का ये पालतू कुत्ता अमेरिका के लॉस एंजिलिस में रहता है. यूजर्स को शरारती कुत्ते का ये मजेदार अंदाज बेहद पसंद आ रहा है और वो इस रील (Reel) की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: