Shocking Viral Video: मगरमच्छ पानी के अंदर रहने वाले सबसे खतरनाक और घातक जीवों में से एक होते हैं. जो अपने शिकार को पानी की गहराई में ले जाकर डुबो को मारने के साथ ही अपने दांतों से चीर कर काफी बुरी मौत देते हैं. कोई भी जानवर मगरमच्छ के सामने भटकना भी नहीं चाहता है. ऐसे में एक कुत्ता इन दिनों सभी को हैरत में डालते हुए मगरमच्छ की हालत खराब करते नजर आ रहा है.


दरअसल हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इसमें एक कुत्ते को मगरमच्छ के साथ भिड़ते देखा जा रहा है. इसके साथ ही वह मगरमच्छ की हालत भी खराब कर देता है. वीडियो में कुत्ता अपने मुंह से मगरमच्छ के जबड़े पर लगातार वार करते हुए उसे पस्त कर देता है. वहीं मगरमच्छ भी कुत्ते से हुई इस लड़ाई में अपने कदम पीछे नहीं खींचता है.






मगरमच्छ से भिड़ा कुत्ता


वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर beautiful_new_pix नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक मगरमच्छ नजर आ रहा है. जिसके मुंह को टेप से बांधा हुआ है. वहीं उसके सामने दिख रहा एक गुस्सैल कुत्ता लगातार उस पर हमला करते हुए उसके जबड़े को काटते और उसे घसीटते नजर आता है.


वीडियो को मिले 4 लाख व्यूज


इन सबसे परेशान होकर मगरमच्छ भी कुत्ते के पीछे भागता है, लेकिन मुंह पर टेप लगा होने के कारण वह कुत्ते को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाता है. वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को हैरत में डाल रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 4 लाख 60 हजार से ज्यादा व्यूज और 20 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: गुस्सैल मुर्गी से पंगा कौवे को पड़ा भारी