Trending News: इंसानों के सबसे भरोसेमंद पालतू जानवरों में कुत्ते सबसे आगे रहते हैं. इसमें किसी तरह की कोई शक की बात नहीं है कि जब भी इंसानों को जरूरत होती है तो कुत्ते हमेशा उनके काम आते हैं. इन दिनों एक डॉगी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जो की अपनी मालकिन को माउंटेन लायन से बचाने के लिए उससे भिड़ गया. जिसके बदले में वह बूरी तरह घायल हो गया. फिलहाल अब उसका इलाज चल रहा है.


सोशल मीडिया पर हर कोई इस डॉगी के साहस की सराहना कर रहा है. जहां अच्छे से अच्छे शिकारी जानवर माउंटेन लायन का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं. वहां यह डॉगी अपनी जान जोखिम में डाल अपनी मालकिन को बचा लाया है. जिसके चलते हर किसी जुबान पर इसी के चर्चे सुनाई दे रहे हैं.






एरिन विल्सन के अनुसार वह और उनकी ढाई वर्षीय बेल्जियम मालिंस ब्रीड वाली डॉगी ईवा उत्तरी कैलिफोर्निया में ट्रिनिटी नदी के पास हाइकिंग कर रही थी. टहलने के दौरान एक माउंटेन लायन ने उन पर हमला कर दिया, जिससे बचने के लिए उन्होंने ईवा को आवाज लगाई, जिसके बाद उनकी डॉगी ने उस पर हमला कर उसे भगा दिया.






इस माउंटेन लायन के साथ हुई कांटे की टक्कर वाली लड़ाई में ईवा बूरी तरह जख्मी हो गई. जिसके सिर में दो जगह फ्रैक्चर होने के साथ ही साइनस कैविटी पंक्चर हो गई और बाईं आंख को गंभीर नुकसान पहुंचा है. इसके बाद लंबे समय तक चले इलाज के बाद ईवा अब रिकवर हो रही है. नेटिज़न्स सोशल मीडिया पर लगातार ईवा के साहस की सराहना कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: सोने से पहले ये डॉगी करता है इंसानों जैसा काम, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे


Watch: ग्लोबल वार्मिंग के चलते जानवर भी हुए परेशान, बीच रोड पर तड़पता दिखा एनाकोंडा