Viral Video: परिंदों को परेशान कर रहा था सांप, कुत्ते ने अच्छे से सिखाया सबक
Shocking Video: वीडियो में आप एक कुत्ते को सांप से लड़ते हुआ देखेंगे क्योंकि वो पिंजड़े में मौजूद पक्षियों को परेशान कर रहा था. वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
![Viral Video: परिंदों को परेशान कर रहा था सांप, कुत्ते ने अच्छे से सिखाया सबक Dog fights with snake to save birds in house viral video on social media Viral Video: परिंदों को परेशान कर रहा था सांप, कुत्ते ने अच्छे से सिखाया सबक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/02/74304263d154c3c95f28691aee7e60291667390824342452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Dog Snake Video: डॉग के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते साथ ही अक्सर वायरल हो जाते हैं. डॉग, इंसान के अलावा अन्य जीवों के प्रति भी काफी उदार देखे जाते हैं. वफादार होने के साथ ही कुत्ते बहुत ज्यादा बहादुर भी होते हैं. अक्सर देखा गया है कि घर में या किसी जीव पर कोई दूसरा खतरा बनकर मंडराता है तो सबसे पहले कुत्ता ही उस पर हमला बोल देता है. ऐसा ही एक वीडियो में देखा गया है, जब कुत्ते ने देखा कि सांप, पक्षियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है तो वो बिना डरे इस जहरीले सांप से भिड़ जाता है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कुत्ते का एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो देखा गया है. इस वायरल वीडियो में कुत्ते को पिंजरे में बंद पक्षियों को एक खतरनाक सांप से बचाने की कोशिश करते हुए देखा गया है. ये कुत्ता, सांप से बिना डरे उससे भिड़ जाता है, जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाएगा.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
कुत्ते ने दिखाई बहादुरी
वायरल हो रहे वीडियो में एक सांप, पक्षियों के पिंजरे में घुसता हुआ नजर आता है. ये देखकर कुत्ता अपनी जान की परवाह किए बगैर उससे भिड़ जाता है. फिर इस सांप को अपने जबड़े से दबोचकर उसको बाहर ले जाता हुआ वीडियो में नजर आता है. हालांकि, इस दौरान सांप भी कुत्ते पर लगातार हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन कुत्ता बहादुरी से उसका सामना करते हुए उसे वहां से चलता कर देता है.
वायरल वीडियो देख लोग हुए हैरान
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अरविंद कुमार नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इसके साथ ही एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, "बहादुर कुत्ता" (Brave Dog). ये वीडियो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है. यही वजह है की इस वीडियो को अब तक लगभग 5 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, सभी यूजर्स इस कुत्ते की बहादुरी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कीचड़ में फंसे बेबी हाथी की लड़की ने की मदद, जंबो ने इशारे से कहा थैंक यू, दिल जीत रहा है Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)