Trending Dog Cat Video: सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कुछ भी, कभी भी वायरल हो जाता है. जानवरों और छोटे बच्चों के वीडियो तो लोग हाथों हाथ लेते हैं और इन्हें सबसे ज्यादा देखना पसंद करते हैं. जानवरों की मजेदार हरकतें और शरारतें उनका दिन बनाने के लिए काफी होती हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक कुत्ते और बिल्ली का वायरल हुआ है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) की शुरुआत ये दिखाने से होती है कि एक पालतू कुत्ता कमरे में मौजूद एक प्यारी सी बिल्ली को गौर से देख रहा है. दरअसल यह पहली बार था, जब कुत्ते ने अपने घर के अंदर एक बिल्ली को देखा था. कुत्ता इस वीडियो की शुरुआत में थोड़ा कूल होने की कोशिश करता दिखाई देता है. हालांकि, कुछ ही देर बाद इसे घबराहट में कमरे से बाहर भागते हुए देखा जा सकता है जो बहुत मजेदार लगता है.
वीडियो देखिए:
वायरल हुआ मजेदार विडियो
इस दिलचस्प वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि, "कारा पहली बार घर के अंदर एक बिल्ली से मिलता है!" वीडियो को इस कुत्ते के लिए ही बनाते गए इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है, जिसके 600 फॉलोअर्स हैं. 28 अगस्त को पोस्ट किए गए कुत्ते और बिल्ली के इस मजेदार वीडियो को अब तक 1.69 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं लाखों के व्यूज के साथ ही ये वीडियो वायरल हो गया है. यूजर्स ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वे इसे अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर भी कर रह हैं.
ये भी पढ़ें:
पिकासो बनी बिल्लियां, अपनी मालकिन के लिए बनाई शानदार पेंटिंग, नहीं यकीन तो Video देख लें
समुद्र में डॉल्फिन को सर्फिंग करता देख आप भी सोचेंगे, असली Video है या एनिमेटेड फिल्म..!