Horrible Food Market: दुनियाभर में इंसानी बस्तियों के आस-पास सब्जी के कई तरह के मार्केट (Market) रोजाना लगते हैं. जहां जाकर हम रोजाना खाने वाली चीजों की खरीदारी करते हैं. आमतौर पर देश के ज्यादातर हिस्सों में सब्जी मंडी के अंदर साधारण और सीजनल सब्जियों को बिकते देखा जाता है. अगर सवाल किया जाए कि क्या आप ऐसी जगह जानते हैं जहां मेढक (Frog) से लेकर कुत्ते (Dog) और फिर जिंदा कीड़े (Insect) खाने के लिए बिकते हैं तो आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आएगा.
आमतौर पर इस सवाल के जवाब में हर किसी के दिमाग में सबसे पहले जिस देश का नाम आएगा वह चीन ही होगा. फिलहाल हमारे देश में भी कुछ ऐसी जगहें हैं जहां अजीबोगरीब फूड बिकते देखे जाते हैं. इसमें पूर्वोत्तर राज्य सबसे आगे हैं. पूर्वोत्तर राज्यों में लगने वाली सब्जी मंडियां आमतौर पर देश में लगने वाली सब्जी मंडियों से काफी अलग होती हैं.
यहां देखें हैरतअंगेज वीडियो:
दीमापुर का बाजार देख हैरान हुए लोग
हाल ही के दिनों में यूट्यूब पर व्लॉगर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है. जो पूर्वोत्तर राज्यों के इन अमेजिंग और खतरनाक फूड्स को एक्सप्लोर करते देखे गए हैं. ऐसे ही एक कंटेंट क्रिएटर और ब्लॉगर का वीडियो इन दिनों काफी देखा जा रहा है. इनके वीडियो में दीमापुर का खाना देख लोगों के होश उड़ गए हैं.
बिक रहे कुत्ते से लेकर मेढक
वीडियो में देखा जा सकता है कि दीमापुर की सब्जी मंडियों में कुत्ते से लेकर मेढक और सांपों को बिकते देखा जा रहा है. इतनी ही नहीं यहां पर रेशम के कीड़े के साथ ही कुछ जगहों पर कॉकरोच तक को बिकते देखा गया है. वीडियो में इन खाने का दाम सुन आपके होश उड़ सकते हैं. यहां कुत्ते से लेकर रेशम के कीड़े 500 रुपए किलो तक बिक रहे हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
फिलहाल सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे लोग हैं जो पूर्वोत्तर राज्यों के खाने को एक्सप्लोर करना या फिर उनकी जानकारी रखना चाहते हैं. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 38 लाख तक व्यूज मिलने के साथ ही 38 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार अपने हैरानी भरे रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Video: जिंदा कीड़े खा रही थी छोटी बच्ची, भाई के मांगने पर मचाया कोहराम; देखें ये वीडियो
Video: कछुए को खाने में मगरमच्छ के छूटे पसीने, मौत के मुंह से आया वापस