Trending Video In Hindi: आज के समय में हर कोई पालतू जानवरों को पसंद करता है और उन्हें पालना चाहता है, लेकिन जानवरों को पालना कोई आसान काम या फिर बच्चों का खेल नहीं है. पालतू जानवर बेजुबान होते हैं और हर समय उनकी केयर करनी पड़ती है. हाल ही में अमेरिका के कोलोराडो से एक वीडियो सामने आया है जो यह बताता है कि हमें हर समय पालतू जानवरों के प्रति सावधान और केयरिंग रहने की जरूरत है. 


दरअसल अमेरिका के कोलोराडो में एक डिप्टी शेरिफ को जलती हुई कार में फंसे कुत्ते की जान बचाने के लिए काफी प्यार और सराहना मिल रही है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है. जिसमें डिप्टी शेरिफ को जलती हुई कार में कुत्ते के होने की सूचना मिलने पर तेजी से वहां पहुंचते देखा जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि डिप्टी शेरिफ तेजी से कार के पास आकर अपनी डंडे की मदद से कार के विंडशील्ड को तोड़ते हैं और फिर कुत्ते को देखने की कोशिश करते हैं.



वहीं कार में आग लगने के कारण उसके अंदर काफी धूंआ हो जाता है और कार के लॉक होने के कारण कुत्ते को अंदर से निकाला नहीं जा सकता था. ऐसे में डिप्टी शेरिफ तेजी से रिएक्शन देते हुए कार के विंडशील्ड तोड़कर उसमें कुत्ते को ढूंढने की कोशिश करते देखे जा रहे हैं. अंत में कुत्ते को कार की पीछे की साइड से विंडशील्ड को तोड़ कर रेस्क्यू कर उसे बाहर निकालते देखा जा रहा है.


कार में फंसे डॉगी का नाम हांक बताया जा रहा है. हांक को कार के पिछले हिस्से से बाहर निकालने के बाद डिप्टी शेरिफ को उसे ठंडा करने के लिए पास के बर्फ के ढेर पर रखते देखा जा रहा है. शेरिफ विभाग ने कुत्ते के बचाव का यह वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "वीडियो अपनी भयावह स्थिति स्वंय बता रहा है. सभी के लिए एक डरावनी स्थिति का शानदार अंत है."


वीडियो को सोशल मीडिया पर देख यूजर्स काफी दंग रह गए हैं. हर कोई शेरिफ के हिम्मत की प्रशंसा कर रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4.3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं वहीं 8 हजार यूजर्स ने इसे लाइक किया है और 4 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे शेयर किया है. हर कोई शेरिफ की सराहना करने के साथ ही इसे उन्हें रियल हीरो बता रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: 2+8+9 का इस शख्स ने दिया ऐसा जवाब, हर कोई पड़ गया सोच में, बार-बार सॉल्व करना पड़ा ये आसान सवाल


 


Watch: चिप्स के पैकेट्स से महिला ने तैयार की शानदार साड़ी, आपने देखी क्या?