Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इन दिनों भारत के अधिकतर जगहों पर गर्मी आग बरसा रही है. लोग गर्मियों से राहत पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. गर्मियों से राहत पाने के लिए जानवर भी छांव या पानी की तलाश करते हैं. दरअसल, इस वायरल वीडियो में बारिश में उछल उछल कर नहा रहा है. यह कुत्ता गर्मी से राहत पाने के साथ-साथ खूब मस्ती करता नजर आ रहा है.
बारिश में मस्ती करते हुए कुत्ते का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो गुवाहाटी का बताया गया है. भीषण गर्मी के बाद वहां हुई बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली थी. इस वीडियो में बारिश को लेकर कुत्ते की खुशी देखती ही बनती है. हीट लहर के बाद बारिश होने से इंसानों की खुशी का तो अंदाजा लगाया सकता है, लेकिन इस वीडियो में पानी की बूंदों के साथ जिस तरह से यह कुत्ता खेल रहा है यह देखकर आपना मन खुश हो जाएगा.
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कुत्ता बारिश की बूंदों के साथ उछल- उछल कर मजे ले रहा है. कुत्ता मुंह खोलकर बारिश की बूंदों को पी भी रहा है और ऐसा वह बार-बार कर रहा है. हवा में ऊपर उछलने के बाद कुत्ता नीचे गिर जाता था, लेकिन इसके बाद भी वह बार-बार ऐसा कर रहा है.
यूजर्स कर रहे फनी कमेंट
देश के अलग-अलग हिस्सों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. ऐसे में बारिश होने से लोगों के साथ-साथ जानवरों को भी काफी राहत महसूस होती है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट करने लगे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो को लेकर लिखा है कि सावन आया है. वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि सावन को आने दो. इस वीडियो पर ऐसे ही कई तरह के फनी कमेंट किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Accident Viral Video: तेज रफ्तार कार ने टोल बूथ में मारी टक्कर, गाड़ी में लगी आग उड़े परखच्चे, Video देख कांप जाएंगें