Viral Video: कुत्ता हो तो ऐसा... मालिक सिर्फ इशारा करता है और कुत्ता सिगरेट, लाइटर सब ला देता है!
Dog Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंस नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो में कुत्ता अपने मालिक के इशारे पर उसे सिगरेट और लाइटर लाकर देता दिखाई दे रहा है.
Dog Viral Video: ज्यादातर लोग कुत्ते पालने के शौकीन होते हैं. ऐसे लोग कुत्ते को छोटे बच्चे की तरह देखभाल करते हैं. उसके खाने पीने का ध्यान रखने से लेकर उसे लग्जरी गाड़ी में भी घुमाते हैं. इस तरह के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिसमें लोग अपने कुत्ते के साथ घूमते या फिर खेलते नजर आते हैं. ऐसे कुत्ते अपने मालिक की सारी बातें मानते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता अपने मालिक के इशारे पर उसे सामान लाकर देता है. वो वैसा ही करता है जैसा उसका मालिक उसे इशारा करता है.
वफादार कुत्ते का Viral Video
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपको हंसी आ जाएगी और ऐसे कुत्ते को पालने का मन करने लगेगा. दरअसल इस वीडियो में मालिक के चुटकी बजाते ही उसका कुत्ता उसके पास पहुंच जाता है. इसके बाद उसका मालिक दो उंगलियों से सिगरेट लाने का इशारा करता है और वह कुत्ता तुरंत घर के दूसरे कमरे से सिगरेट लाकर मालिक को दे देता है. इसके बाद उस कुत्ते को लाइटर लाने का इशारा किया जात है कुत्ता उसे भी ले आता है. फिर उस कुत्ते को कोक लाने के लिए कहा जाता है और कुत्ता किसी तरह अपने मालिक को कोक भी लाकर देता है. इसके बाद कुत्ते को गेट बंद करके बाहर निकल जाने के लिए कहा जाता है और कुत्ता बाहर निकल कर रूम का गेट लॉक कर देता है.
एक ऐसा कुत्ता तो मैं भी डिज़र्व करता हूं 🐕 pic.twitter.com/4K0mFgSRbI
— Sachya (@sachya2002) June 29, 2023
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने 'लिखा चार पारले जी के लिए क्या-क्या करना पड़ता है'. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि कुत्ता मत बोल मालिक गुस्सा हो जाएगा. इस वीडियो को देखकर कुत्ता और इंसान के बीच के खास रिश्ते का पता चलता है. शायद इसलिए कुत्ते को सबसे वफादार भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: खुद को आग लगाकर ऐसा दौड़ा शख्स कि Video देख डर जाएंगे आप, गिनीज बुक में हुआ नाम दर्ज