प्लास्टिक की मटकी में फंसा कुत्ते का सिर, कुछ नहीं दिखा तो सड़क पर आया कुत्ता, ऐसे बची जान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ते के सिर में प्लास्टिक की मटकी फंसी हुई दिखती है. कुछ नहीं दिखने के कारण कुत्ता सड़क पर आ जाता है. ऐसे में कुछ लोग उसकी मदद करते हैं.
सोशल मीडिया पर आजकल एक कुत्ते का वीडियो काफी चर्चा में है. वायरल वीडियो में कुत्ते के साथ एक हादसा हो गया. हादसे के बाद कुत्ता बदहवास सा इधर-उधर भटकने लगा. लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. हालांकि बाद में 2 लोगों ने कुत्ते की मदद की. अगर कुत्ते की मदद नहीं की जाती तो शायद कुत्ते के साथ कोई बड़ा हादसा हो जाता. दरअसल, ये पूरी कहानी तब शुरू हुई जब कुत्ते का सिर एक प्लास्टिक की मटकी में फंस गया और कुत्ता मटकी निकालने की असफल कोशिश करता हुआ सड़क पर आ गया.
प्लास्टिक की मटकी में फंसा कुत्ते का सिर
वायरल हो रहे वीडियो में एक कुत्ता प्लास्टिक की मटकी में अपना सिर फंसाए हुए नजर आता है. मटकी फंसने के कारण कुत्ते को कुछ दिखाई नहीं देता है और वो सड़क पर इधर-उधर भटकने लगता है. एक बार के लिए तो वो नाली में गिरने से बचता है. वहीं फिर सड़क पर आ जाता है. वीडियो में मटकी नीचे की ओर से भी कटी हुई नजर आती है, जहां से कुत्ते का सिर उस में फंसा हुआ होता है. हालांकि, यह बात स्पष्ट नहीं है कि कुत्ते का सिर मटकी में खुद फंसा है या किसी ने ये जानबूझ कर किया है. जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना कोयंबटूर के वेल्लौर मार्केट इलाके की है.
दो लोगों ने की कुत्ते की मदद
प्लास्टिक की मटकी में सिर फंसने के बाद कुत्ता बदहवास सा सड़क पर इधर-उधर भटकने लगता है. तभी दो लोग कुत्ते को इस हालत में देखकर उसकी मदद करने पहुंच जाते हैं. जिसमें एक शख्स चाकू से मटकी को काटता हुआ नजर आता है तो दूसरा शख्स कुत्ते को पकड़े हुए होता है, ताकि उसे चाकू से चोट न लग जाए. वीडियो के अंत में दोनों लोगों ने चाकू से मटकी को काटकर कुत्ते को बचा लेते हैं.
ये भी पढ़ें:
महिला ने हाई हिल्स पहनकर रस्सी पर दिखाया अनोखा करतब, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रिपोर्टिंग के दौरान मां ने दिया बेटे को प्यारा सरप्राइज, दिल जीत लेगा रिएक्शन