Trending Dog Video: कुत्तों को अन्य जानवर (Animals) की तुलना में अत्यधिक संवेदनशील और मनुष्य के सबसे करीब माना जाता है. जॉर्जिया गणराज्य के बटुमी (Batumi) में सड़क पर एक कुत्ते को दिखाया गया है. ये कुत्ता स्कूली बच्चों (kindergarten kids) के एक झुंड को व्यस्त सड़क (Busy Road) पार करने में मदद करता है.
छोटी क्लिप में एक आवारा कुत्ता, छोटे-छोटे बच्चों के लिए क्रॉसिंग गार्ड (Crossing Gaurd) के रूप में काम करते देखा जा सकता है. ये कुत्ता वहां से गुजर रही गाड़ियों पर भौंकता है और सिग्नल (Signal) पर कारों के आगे जाकर उन्हें रोक देता है ताकि छोटे बच्चे सड़क पार कर सकें. ये वीडियो देखकर आप हैरान हो जायेंगे.
वीडियो देखें:
वायरल हुई ये दिलचस्प क्लिप
देखा आपने ये कितना दिलचस्प है. इस कुत्ते ने अपने इस भले काम से इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है. इस वायरल क्लिप को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने ट्विटर पर साझा की है. मूल फुटेज Beqa Tsinadze द्वारा कैप्चर किया गया था. ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. नेटिज़न्स ने कुत्ते (Dog) की नेक और दिल को छू लेने वाली हरकतों को पसंद किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: आदमी ने गधे को बेरहमी से बार-बार पीटा, तुरंत मिली कर्मों की सज़ा, देखिए कैसे
Funny Video: कुत्ते को बच्चों की तरह सोता देख छूटी यूजर्स की हंसी, देखिए ये मजेदार वीडियो