Trending Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला मामला तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो कुत्ते खुद को लगी टक्कर का बदला उस कार से लेते दिखाई दे रहे हैं. खबर है कि जिस कार ने कुत्ते को टक्कर मारी थी उसी कुत्ते ने कार का पता महज 12 घंटों में लगा लिया और उस पर अपने नाखूनों से स्क्रेच कर दिए जिसके लिए कार मालिक को 15 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है, जिस पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
जिस कार ने मारी टक्कर उसी कार से कुत्ते ने लिया बदला
मध्य प्रदेश के सागर में एक कुत्ते ने एक कार से टकराने के बाद उस पर खरोंचें छोड़ दीं और स्क्रेच कर डाले. 18 जनवरी को हुई यह बदला लेने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और इसने जानवर के बदला लेने के व्यवहार को सबसे सामने ला खड़ा किया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. सागर के तिरुपति पुरम कॉलोनी में रहने वाले प्रहलाद सिंह घोषी अपने परिवार के साथ दोपहर करीब 2 बजे एक शादी में जा रहे थे, तभी उनकी कार घर से करीब 500 मीटर दूर बैठे एक कुत्ते से टकरा गई. कुत्ता, जो कि बिना किसी चोट के दिखाई दे रहा था, भौंकने लगा और कुछ दूर तक गाड़ी का पीछा करता रहा, फिर गायब हो गया.
सीसीटीवी से खुला पूरा मामला
कुछ घंटों बाद, रात करीब 1 बजे, घोषी घर लौटे और कार को अपने घर के बाहर पार्क कर दिया. उनके जाने के कुछ ही देर बाद कुत्ता कार के पास आ गया. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि जानवर अपने पंजों से कार की सतह को बार-बार खरोंच रहा था, जिससे कार को नुकसान हो रहा था. घटना के दौरान एक और कुत्ता भी पहले वाले कुत्ते के साथ शामिल हो गया. दोनों कुत्तो ने साथ मिलकर गाड़ी को खूब नुकसान पहुंचाया. अगली सुबह घोषी ने कार पर खरोंच देखी और शुरू में उसे पड़ोस के बच्चों पर शक हुआ. हालांकि, जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी, तो उन्हें पता चला कि कार को नुकसान उसी कुत्ते ने पहुंचाया था, जिसे पहले टक्कर मारी गई थी.
यह भी पढ़ें: नौकरी से निकाले जाने का अनोखा बदला, कर्मचारी ने कंपनी के गेट पर किया काला जादू? यूजर्स ने लिए मजे
मालिक को हुआ 15 हजार का नुकसान, यूजर्स ने दिए रिएक्शन
खबर है कि खरोंचों की मरम्मत में करीब 15,000 रुपये खर्च हुए. कुत्ते ने घोषी या उसके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन जब उन्हें पता चला कि कुत्ते की हरकतों का संबंध पहले हुई दुर्घटना से है, तो वे हैरान रह गए. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा...बदला लेने की भावना जानवरो में भी होती है. एक और यूजर ने लिखा...बदला लेना जानवर इंसान से सीखा है, या असल में ये जानवरों का ही गुण है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अगर सीसीटीवी ना होता तो बेचारे मोहल्ले के बच्चे कूट दिए जाते.
यह भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन का कारनामा, कोर्ट मैरिज से ठीक पहले गहने लेकर हुई फरार, फिर दूल्हे ने जो किया...