Trending Dog Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि इतना दुर्लभ दृश्य कैसे कैप्चर किया गया होगा. इस छोटी सी क्लिप में आप एक कुत्ते को घोड़े की पीठ पर कूदकर चढ़ते देखेंगे जो बेहद फनी लगता है.


इस इंस्टाग्राम रील में आप देखेंगे कि एक सफेद घोड़ा चराई कर रहा है. घोड़े के पीछे एक कुत्ता थोड़ी ऊंचाई पर खड़ा होता है. ये कुत्ता घोड़े पर छलांग लगाने के लिए निशाना साधता वीडियो में देखा जा सकता है. कुछ ही पल में ये कुत्ता कूदता है और जाकर सीधे घोड़े की पीठ पर खड़ा हो जाता है. वीडियो में कुत्ते का निशाना और बैलेंस देखते बनता है.


वीडियो देखें:


 






क्या है वीडियो में खास


इस वीडियो को बहुत मजेदार तरीके से इंस्टाग्राम रील में पेश किया गया है. इस वीडियो को अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की फिल्म वेलकम के एक मजेदार सीन को जोड़ा गया है जिसमें मजनू भाई बने अभिनेता अनिल कपूर एक पेंटिंग बनाते हैं. दरअसल फिल्म में दिखाई गई पेंटिंग हुबहू वीडियो में दिखाई दे रहे दृश्य से मेल खाती हैं. यही बात यूजर्स को और भी ज्यादा हंसा रही है.


वायरल हुआ ये मजेदार वीडियो


इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर निम्नलिखित कैप्शन के साथ शेयर किया गया है जिसमें लिखा है, "आज भाई का सपना पूरा हो गया." इस वीडियो को 9.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं वहीं कुत्ते के इस मजेदार वीडियो ने अब तक 1 मिलियन से अधिक लाइक्स भी अर्जित कर लिए हैं.


ये भी पढ़ें:


Viral Video: बच्ची और घोड़े की दोस्ती ने जीता यूजर्स का दिल, वायरल हुआ वीडियो


चीन ने बनाई हवा में चलने वाली ट्रेन, जानिए क्या है इस Sky-Train की खासियत