Watch: शख्स ने कुत्ते को चटा दिया नींबू, फिर जो हुआ उसे देख छूट जाएगी आपकी हंसी
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. इस वीडियो में एक शख्स कुत्ते को नींबू चटा देता है.
![Watch: शख्स ने कुत्ते को चटा दिया नींबू, फिर जो हुआ उसे देख छूट जाएगी आपकी हंसी dog licks lemon video viral on social media Watch: शख्स ने कुत्ते को चटा दिया नींबू, फिर जो हुआ उसे देख छूट जाएगी आपकी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/05b810648403e19fa99b22b6ce1ec7f4_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सोशल मीडिया आए दिन ऐसे वीडियोज़ सामने आते हैं, जहां जानवर इंसानों को परेशान करते दिखते हैं और उनके साथ मस्ती भी करते हैं. खासतौर से पालतू जानवर कुत्ते और बिल्ली. कुत्तों (Dogs) का तो इंसानों के साथ मानो एक खास रिश्ता होता है. वहीं कई बार इंसान भी जानवरों के साथ मजाक मस्ती करते दिखाई देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आपकी हंसी छूट जाएगी. इस वीडियो को जो कोई भी देखता है वो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाता है. चलिए अब आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर वायरल (Viral) हुए इस वीडियो में आप एक कुत्ते और एक शख्स को घर के अंदर बैठे देखे सकते हैं. अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुत्ता पालतू है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स नींबू (Lemon) काट रहा होता है. इतने में ही कुत्ता शख्स के कंधे पर हाथ रखता है और उससे नींबू मांगता है.
जैसे ही कुत्ता शख्स से नींबू मांगता है वह थोड़ा सा हैरान हो जाता है. लेकिन फिर उसका खुराफाती दिमाग चलता है और मस्ती करने के लिए वो उस नींबू चाटने के लिए दे देता है और मुस्कुराने लगता है. जैसे ही कुत्ता नींबू चाटता है उसका स्वाद खराब हो जाता है और वो उसे फेंक देता है. उसके बाद वो शख्स की पिटाई करने लगता है.
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. जो कोई भी इस वीडियो को देखता है वो पेट पकड़ कर हंसने लगता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर earthdixe नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 80 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. लाखों बार वीडियो को देखा जा चुका है. लोग वीडियो को देख मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं- Watch: Swimming Pool के पास खड़े थे दो कुत्ते, अचानक हुआ कुछ ऐसा
ये भी पढे़ं- Watch: ये पांडा है मजेदार, खिलौने से करता है टाइमपास, वीडियो देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)