हर सुबह अपने बुजुर्ग दोस्त से मिलने जाता है कुत्ता, दिल जीत लेगा ये Video
Viral Video: वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक कुत्ता हर सुबह अपने बुजुर्ग दोस्त से टहलने के दौरान मिलता है जिसका उसे बेसब्री से इंतजार रहता है. लोगों को बहुत पसंद आ रहा है ये वीडियो.
Trending Dog Old Man Video: जानवरों (Animals) में कुत्ते इंसान के सबसे करीब होते हैं क्योंकि ये जानवरों में सबसे ज्यादा वफादार और समझदार माने जाते हैं. कुत्ता का इंसानों के प्रति प्यार अक्सर कई वीडियो में देखने को मिलता है. ऐसा ही एक वीडियो एक कुत्ते का वायरल हुआ है जो मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के समय अपने बुजुर्ग दोस्त से मिलकर बहुत खुश होता है.
इस रोचक वीडियो में मैसी नाम के कुत्ते को अपने बुजुर्ग दोस्त (Elder Friend) का बेसब्री से इंतजार करते देखा जा सकता है. जैसे ही ये कुत्ता उस शख्स को देखता है, बहुत खुश हो जाता है और अपनी पूंछ हिलाने लगता है. ये सब देखने में बहुत दिलचस्प लगता है.
वीडियो देखिए:
Every morning 11 year old dog Maisy is waiting for her 90 year old friend Richard during his daily walk.. 😊
— Buitengebieden (@buitengebieden) September 27, 2022
🎥 TT: mspeelhmb pic.twitter.com/70KPSUIgnZ
लोगों को आया वीडियो पसंद
ऑनलाइन शेयर किया गया यह खास वीडियो दिखाता है कि एक कुत्ता हर सुबह सैर के दौरान कितनी बेसब्री से अपने दोस्त से मिलने का इंतजार करता है. ये सब देखने में बहुत दिलचस्ल लगता है. मूलरूप से ये वीडियो टिकटॉक (TikTok) पर पोस्ट किया गया था, लेकिन ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद ये फिर से वायरल हो गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को बुइटेनगेबिडेन ने शेयर किया है जो अक्सर जानवरों के ऐसे रोचक आई मजेदार वीडियो शेयर करता रहता है. इस पेज के 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो बेसब्री से इनके वीडियो के शेयर करने का इंतजार करते हैं. हर बार की तरह इस वीडियो को भी लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें:
समुद्र में डॉल्फिन को सर्फिंग करता देख आप भी सोचेंगे, असली Video है या एनिमेटेड फिल्म..!