Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हैरतअंगेज कुत्ते को बड़ा ही अजीब कारनामा करते देखा जा रहा है. जिसके कारण इस कुत्ते ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है. इसकी जानकारी जब दुनिया के सामने आई तो हर कोई हैरानी से इस कुत्ते की समझदारी और कारनामे को देखता रह गया.


दरअसल, दुनियाभर में कई तरह की नस्ल के डॉग पाए जाते हैं. जहां कुछ काफी ज्यादा ताकतवर होते हैं तो कुछ में सूंघने और समझने की शक्ति दूसरी नस्ल के कुत्तों से ज्यादा होती है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक एक डॉगी को अपने मालिक के साथ स्किपिंग करते देखा जा रहा है. जिसने की 30 सेकंड में सबसे ज्यादा स्किप करने का विश्व रिकॉर्ड बना लिया है.






गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ कुत्ते का नाम 


वायरल हो रही इस वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया है कि बालू नाम के एक डॉगी ने अपने मालिक वोल्फगैंग लाउनबर्गर के साथ मिलकर 30 सेकंड में सबसे ज्यादा रस्सी कूदने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. वहीं वीडियो में डॉगी बालू को अपने मालिक के साथ स्किपिंग करते देखा जा रहा है.


30 सेकंड में 32 बार स्किपिंग


जानकारी के अनुसार डॉगी बालू अपने मालिक के साथ जर्मनी के स्टकेनब्रॉक में रहता है. बताया जा रहा है कि बालू ने अपने मालिक के साथ 30 सेकंड में 32 बार रस्सी कूद कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. फिलहाल उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 3 लाक 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए बालू को स्मार्ट डॉगी बता रहे हैं. 


यह भी पढ़ेंः Video: 'पतली कमरिया मोरी' सॉन्ग पर थिरकती नजर आई टीचर,