दुनिया के सबसे भद्दे कुत्ते की तस्वीर आई सामने, नहीं देख पाएंगे आप
आज बात दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते के बारे में होगी. दरअसल अमेरिका के कैलिफोर्निया में हर साल एक प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें सबसे बदसूरत कुत्ते को विजेता चुनकर पुरस्कार दिया जाता है.
Trending News: दुनियाभर में कुत्तों की लाखों प्रजातियां पाई जाती हैं. लेकिन जब भी कुत्तों की बात होती है, तो सबसे पहले नाम वफादारी का आता है. कुत्ते दिखने में बड़े क्यूट होते हैं. कई बार कुत्ते अपनी मासूमियत और भोली शक्ल से लोगों का दिल जीत लेते हैं. लेकिन क्या कभी आपको किसी कुत्ते को देखकर घिन आई है? जी हां, आज हम आपको बताने जा रहे एक ऐसे कुत्ते के बारे में जिसे दुनिया में सबसे बदसूरत कुत्ते का खिताब मिला है. जी हां बदसूरत होने का खिताब. आप चौंक गए होंगे, लेकिन यह सच है. आइए आपको बताते हैं कौन है यह कुत्ता और कहां हुई ये प्रतियोगिता.
बदसूरत कुत्ता
कुत्ते भले ही उनकी वफादारी के लिए मशहूर हों, लेकिन कुछ कुत्ते अपनी शक्ल से लोगों का दिल फिर भी नहीं जीत पाते हैं. आज बात दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते के बारे में होगी. दरअसल अमेरिका के कैलिफोर्निया में हर साल एक प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें सबसे बदसूरत कुत्ते को विजेता चुनकर पुरस्कार दिया जाता है. बता दें कि इस साल वाइल्ड थांग नाम के कुत्ते को दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते का खिताब दिया गया है.
वाइल्ड थांग
बता दें कि इस साल अमेरिका के राज्य ओरेगन स्थित नॉर्थ बेंड नामक शहर के रहने वाले कुत्ते वाइल्ड थांग को इस प्रतियोगिता का विजेता चुना गया है. जानकारी के मुताबिक यह कुत्ता पेकिंगीस नामक प्रजाति का है, जिसकी उम्र 8 साल है. कुत्तों की ये प्रजाति सबसे पहले चीन में पाई गई थी. वाइल्ड थांग इससे पहले भी 3 बार इस प्रतियोगिता में भाग ले चुका है, जिसमें उसने तीनों बार दूसरा स्थान हासिल किया था. जानकारी के मुताबिक सबसे बदसूरत कुत्ते का खिताब जीतने वाला वाइल्ड थांग डिस्टेम्प्टर नामक बीमारी से पीड़ित है. यह एक तरह की वायरल बीमारी है, जो जानवरों की श्वसन प्रणाली को संक्रमित करती है. इसके अलावे ये बीमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को भी कमजोर कर देती है. कुत्ते के मालकिन ने बताया कि वाइल्ड थांग इस परेशानी से बच गया, लेकिन उसे कई क्षतियां झेलनी पड़ी थी. जैसे इस बीमारी के कारण उसके दांत नहीं बढ़ते, जिसके कारण उसकी जीभ बाहर निकली रहती है. वहीं उसका दाहिना अगला पैर भी कुछ हद तक खराब हो चुका है. हालांकि मालकिन ऐन का कहना है कि वाइल्ड थांग इतनी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बाजवूद भी एक बेहद खुशमिजाज और चुलबुला कुत्ता है.
देखें पोस्ट
— Wild Thang on Sol (@WildThangShill) June 22, 2024
बदसूरती के मिले लाखों रुपये
इस प्रतियोगिता में जीतने वाले कुत्ते को लाखों रुपये का इनाम मिलना था. प्रतियोगिता में जीतने के बाद वाइल्ड थांग और उसकी मालकिन ऐन लुईस को इस प्रतियोगिता में $5,000 यानी 4.17 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई है. इस अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन 50 सालों से हो रहा है. प्रतियोगिता की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कैलिफोर्निया के पेटालुमा में सोनोमा-मारिन मेले ने लगभग 50 सालों से दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते प्रतियोगिता की मेजबानी की है. जानकारी के मुताबिक पिछले साल यह खिताब 7 साल के एक चीनी क्रेस्टेड प्रजाति के कुत्ते ने जीता था, जिसका नाम स्कूटर था.
यह भी पढ़ें: Funny Jokes: बॉस के जोक पर नहीं हंसा लड़का, पूछने पर मिला ये मजेदार जवाब- जोक सुनकर हो जाएगा पेट दर्द