आयरलैंड के माइकल डी हिगिंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राष्ट्रपति का कुत्ता उनके साथ खेलते हुए नजर आ रहा है. दरअसल, राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस अभिनेता टॉम हिक्की को श्रद्धांजलि दे रहे थे. इस दौरान उनका एक कुत्ता पास आकर उनके साथ खेलने लगा. इस दौरान राष्ट्रपति भी कुत्ते को सहलाते हुए नजर आए.


सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि राष्ट्रपति टॉम हिक्की की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे, जिनका शनिवार को निधन हो गया था. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि जब राष्ट्रपति सभा को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान उनका कुत्ता उन्हें पीछे से खींच रहा था. इसके बाद वे अपने ध्यान को ना भटकाते हुए कुत्ते को सहलाने लगते हैं. राष्ट्रपति का यह वीडियो देखकर कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 20 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं, जबकि इसे 1.8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को राष्ट्रपति के आधिकारिक टिकटॉक पेज पर शेयर किया गया था, जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा. 






लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया


बता दें कि इस वीडियो को देखकर हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक यूजर ने लिखा, "राष्ट्रपति का व्यवहार देखकर अच्छा लगा." एक यूजर ने लिखा, "बेहद शानदार वीडियो." वहीं, एक यूजर ने राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए लिखा, "राष्ट्रपति ने हम सबको इस वीडियो के जरिए जानवरों से प्यार करने का मैसेज भी दिया है."


ये भी पढ़ेंः


क्या हवा और जानवरों से भी कोरोना संक्रमण फैलता है? सरकार ने दिया ये जवाब


महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे भी जांच के दायरे में, कस सकता है CBI का शिकंजा