Watch: शख्स ने अपने कुत्ते के साथ की Paragliding, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर पैराग्लाइडिंग का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में खास बात ये है कि पैराग्लाइडिंग करने वाले शख्स के साथ एक कुत्ता भी है.
![Watch: शख्स ने अपने कुत्ते के साथ की Paragliding, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप Dog paragliding with his owner video viral on social media Watch: शख्स ने अपने कुत्ते के साथ की Paragliding, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/6a7b9d2adf021139d743f95d5ba551d5_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dog Paragliding Video: कुत्तों का इंसानों के साथ एक प्यारा रिश्ता होता है. यही कारण है कि दूसरे जानवरों की तुलना में इंसान कुत्तों को पालने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं. कई लोग तो अपने कुत्ते से इतना प्यार करते हैं कि उनके लिए अलग बेड, बिस्तर सब कुछ बनवाते हैं. कुत्ते के प्रति प्रेम दिखाता एक भी वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.
लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अगर आप भी कुत्ते से प्यार करते हैं और कुत्ते को कुछ अनोखा करना देखना पसंद करते हैं तो आपको भी यह वीडियो बहुत पसंद आएगा.
View this post on Instagram
कुत्ते ने की पैराग्लाइडिंग
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने अब तक हजारों लोगों का दिल जीता है. चलिए आपको वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हैं. दरअसल, इंस्टाग्राम (Instagram) पर nature.clips_ नाम के अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो में एक शख्स अपने कुत्ते के साथ पैराग्लाइडिंग (Patagliding)करता हुआ दिखाई देता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह कुत्ता बिल्कुल शांत है और इस अनुभव को काफी एन्जॉय कर रहा है.
सोशल मीडिया पर कुत्ते के पैराग्लाइडिंग वाले इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. एडवेंचर स्पोर्ट्स करते इस कुत्ते को देख हर कोई हैरान रह जाता है. जो कोई भी इस वीडियो को देखता है वह कुत्ते की तारीफ किए बिना रह नहीं पाता.
वायरल वीडियो
बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर nature.clips_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जान तक वीडियो को 43 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'लगता है कुत्ता इसे काफी एन्जॉय कर रहा है.' वहीं एक यूजर ने कहा, 'सुपर क्यूट.'
ये भी पढे़ं- Watch: साइकिल से हज यात्रा करने निकला ये अफगानी नागरिक, देखिए Viral Video
ये भी पढ़ें- Watch: शख्स ने कुत्ते को चटा दिया नींबू, फिर जो हुआ उसे देख छूट जाएगी आपकी हंसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)