डॉगी बना सबसे बड़ा खिलाड़ी, Volleyball खेलकर छुड़ाए सबके पसीने, देखिए ये दिलचस्प Video
Viral Video: ऑनलाइन वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक कुत्ते को बिलकुल मंझे हुए ढंग से इंसानों के साथ वॉलीबाल खेलते देखेंगे जो लोगों को बहुत आकर्षित कर रहा है.
![डॉगी बना सबसे बड़ा खिलाड़ी, Volleyball खेलकर छुड़ाए सबके पसीने, देखिए ये दिलचस्प Video Dog play Volleyball with humans like an expert winning internet viral video on social media डॉगी बना सबसे बड़ा खिलाड़ी, Volleyball खेलकर छुड़ाए सबके पसीने, देखिए ये दिलचस्प Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/d0d41edc2e9989b9dde147a01b131f781664444177877452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Dog Playing Volleyball Video: जानवरों में कुत्तों के वीडियो सबसे ज्यादा मजेदार और रोचक होते हैं. उनकी तरह-तरह की एक्टिविटीज और शरारतें आसानी से यूजर्स का दिल जीत लेती हैं. ऐसे ही एक कुत्ते का दिलचस्प वीडियो हम आज आपके लिए लेकर आए हैं जिसमें उसे आप लड़के-लड़कियों के साथ वॉलीबाल खेलते देखेंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कुत्ते को तीन लोगों के साथ वॉलीबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है. सबसे रोचक बात ये है कि जैसे ही बॉल इस कुत्ते पास आती, वो उसे जोर से दूसरे तरफ हवा में हिट कर देता था. कुत्ते के खेल को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो इस खेल में एक्सपर्ट हो.
वीडियो देखिए:
The little guy in the black shirt has a future in volleyball pic.twitter.com/OM9RDQTeDQ
— Gabriele Corno (@Gabriele_Corno) September 27, 2022
वीडियो को मूल रूप से अप्रैल 2020 में कुत्ते कियारा और उसके मालिक माथियास बर्नत्सेन के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया था. इसे हाल ही में एक यूजर्स ने ट्विटर पर फिर से शेयर किया जिससे ये पुराना वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, "काली शर्ट में छोटे कुत्ते का वॉलीबॉल में भविष्य है."
वीडियो को मिले मिलियन व्यूज
वीडियो को फिर से एक दिन पहले ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसके इस वीडियो को अब तक 3.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो को लाखों लाइक्स और हजारों रीट्वीट भी मिले जिसकी वजह से ये तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video) हो गया है.
ये भी पढ़ें:
एस्केलेटर पर बिल्ली हुई कन्फ्यूज्ड, Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
अनोखे अंदाज में बच्चे से मिलता नजर आया डॉगी, दिल जीत लेगा ये Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)