Viral: कुत्ते ने इस अंदाज में खेला टेनिस, गेंद को मारने से एक बार भी नहीं चूका, वीडियो वायरल
वीडियो को लगभग 800 से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं और इसे 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, इस 4 सेकेंड के वीडियो को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर हर रोज तरह-तरह के वीडियो वॉयरल होते रहते है. कभी किसी के डांस करने का वीडियो तो कभी किसी के गाना गाने का वीडियो लेकिन अब ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ रही है. दरअसल वायरल वीडियो में एक पालतू कुत्ते को टेनिस खेलते हुए देखा जा सकता है. वह एक बार भी गेंद को मारने से नहीं चूक रहा है.
वायरल वीडियो में एक 3 साल के कुत्ते को एक बच्चे के साथ टेनिस खेलते देखा जा रहा है. कुत्ते ने टेनिस रैकेट को मुंह से पकड़ रखा है और जब बच्चा कुत्ते की तरफ बॉल फेंकता है तो गेंद को मारने में कुत्ता एक बार नहीं चूका. उसने हर बार गेंद को टेनिस रैकेट से मारा. इस वीडियो को बुइटेन्गेबिडेन नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो को लगभग 800 से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं और इसे 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस 4 सेकेंड के वीडियो को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है.
Eye on the ball.. 🎾
— Buitengebieden (@buitengebieden_) April 20, 2022
🎥 IG: trickspaniel pic.twitter.com/yEK0TB03bY
बॉल पर टिकी रह गईं आंखें
बुइटेन्गेबिडेन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि "बॉल पर आंखें टिकी हुई हैं." उनके वीडियो शेयर करते ही लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी. अलग-अलग देशों से इस कॉकर स्पैनियल नाम के कुत्ते को खूब प्यार मिलने लगा. लोगों ने कहा, ध्यान सिर्फ और सिर्फ बॉल पर, देखते ही देखते ये 4 सेकेंड का वीडियो वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक में दंगाइयों के खिलाफ होगी दिल्ली जैसी कार्रवाई, गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने दिए संकेत