Dog Playing Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों के मज़ेदार वीडियो (Animals Video) वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज़ को देख कई बार हैरानी (Shocking) होती है तो कई बार हंसी भी आती है. जानवरों में भी सबसे ज्यादा वीडियोज़ कुत्तों की वायरल (Dog Videos) होती है. आखिर कुत्तों का इंसानों के साथ एक अलग रिश्ता जो होता है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और मज़ेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है. इस वीडियो को देख आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. वायरल वीडियो में आप एक कुत्ते को देखेंगे, जो बिना किसी डर और फिक्र के बस अपनी जिंदगी जीने में मस्त है.
कीचड़ में मजे़ करता कुत्ता
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप कुत्ते को कीचड़ (Mud) में खेलते हुए देख सकते हैं. ये कुत्ता बिंदास होकर कीचड़ में गोते लगा रहा है. बार-बार कुत्ता कीचड़ से बाहर आता है और फिर दोबारा कीचड़ में घुस जाता है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कुत्ता कीचड़ में पूरे मज़े कर रहा है.
याद आ गया ना बचपन?
इंटरनेट की जनता को कीचड़ में मस्ती करता कुत्ता काफी पसंद आया है. इस वीडियो को नेटिजन्स खूब पसंद कर रहे हैं. सच में कीचड़ में मस्ती करता ये कुत्ता छोटे-छोटे बच्चों की तरह हरकतें कर रहा है. बचपन में आप और हम भी तो मिट्टी में ऐसे ही खेला करते थे.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर diversao.pets नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को हजारों व्यूज़ मिल चुके हैं. खबर लिखे जाने तक 13 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. नेटिजन्स ने वीडियो पर ढेरों प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: बाइक पर लद्दाख घूम रहा ये कुत्ता, वायरल वीडियो में देखिए सुहाने सफर की एक झलक
ये भी पढ़ें- All India Tour: साइकिल से भारत की यात्रा कर रहे ये दो नौजवान, बुलंद हौसलों के सामने पस्त हुई बड़ी-बड़ी चुनौतियां