Trending News: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे हैरान कर देने वाले आश्चर्यजनक वीडियो सामने आते रहते हैं. जिसे देख किसी को भी अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का मनोरंजन करते और उन्हें सकते में डालते देखे जा रहे हैं. फिलहाल हाल ही में बाघ की नाक में दम करने वाले एक कुत्ते ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है.
'अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है' यह मुहावर हर किसी ने सुना ही होगा. आज हम आपके लिए ऐसा वीडियो लेकर आए हैं. जिसे देख आपको यकीन हो जाएगा कि ऐसा क्यों कहा गया है? दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कुत्ते को बाघ को डराते देखा जा रहा है. जिसे देख लोगों के पसीने छूट गए हैं.
आमतौर पर बाघ एक खुंखार जानवर होता है, जो एक ही वार में कुत्ते के शरीर के चार गुने बड़े जानवर को मारकर सकता है. फिलहाल वायरल हो रहा वीडियो में कुत्ते के साथ एक शेर को भी बाघ को परेशान करते देखा जा रहा है. वीडियो में कुत्ते को बाघ का कान अपने मुंह में पकड़ कर उसे नोंचते देखा जा रहा है. जिससे बाघ दर्द के मारे चीखते देखा जा रहा है.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख हैरत में पड़े यूजर्स लगातार फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. जिसमें से एक का कहना है कि मोटिवेशनल स्पीकर को ज्यादा सुनने के बाद यहीं नतीजा होता है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: गर्मी से बेहाल बंदर को ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने पिलाया पानी, बड़ा ही प्यार है ये वीडियो
Viral Photo: नहीं देखी होगी 'देसी जुगाड़' की ऐसी फोटो, दो पहिया वाहन पर लाद लिया इतना सब सामान