Trending Dog Video: सोशल मीडिया पर हर दिन लाखों की संख्या में वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जिनमें से कब, क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. कोई वीडियो किसी के टॅलेंट तो कोई वीडियो किसी की मासूम हरकतों की वजह से वायरल हो जाते हैं. वहीं कई वीडियो ऐसे भी होते हैं जो अपने अनोखे कंटेंट की वजह से यूजर्स के दिल को छू जाता है. इंस्टाग्राम पर ऐसी ही एक रील वायरल हुई, जिसे देखकर सभी हैरान हो गए हैं. इस क्लिप में एक डॉग को अपने मालिक के साथ मंदिर में भगवान की उपासना करते हुए देखा गया है.


इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते को भगवान गणेश के मंदिर में पूजा करते हुए देखा जा सकता है. बप्पा की मूर्ति आगे इस डॉग को अपने आगे के दोनों पैरों पर झुके हुए देखा गया है और उसका मालिक भी वहीं उसके साथ मौजूद होता है. ये दोनों, भगवान के सामने गहरी श्रद्धा में लीन दिखाई देते हैं.


वीडियो देखिए:






डॉग ने की भगवान गणेश की पूजा


वायरल हुए वीडियो में आपने देखा कि कैसे ये कुत्ता, भगवान को सम्मान देने के लिए पूजा करते समय, मंदिर के बाहर श्रद्धा में झुका हुआ है.कुत्ते के साथ गए आदमी ने भी भगवान को प्रणाम किया और कुछ देर दोनों वहीं खड़े हुए वीडियो में नजर आते हैं. वीडियो देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि इंसान के साथ डॉग को ऐसे भक्ति में लीन देखकर, किसी राहगीर ने चलते चलते इस पल को रिकॉर्ड कर लिया है.


वीडियो को मिले मिलियन व्यूज़


इस वीडियो की लोकेशन का पता नहीं चल सका है, लेकिन कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने बताया है कि ये गणपति मंदिर पुणे में है. उसने लिखा है कि, "उसका नाम विशाल है, आप उसे दगडूशेठ गणपति मंदिर, पुणे के पास देख सकते हैं." इस अनोखे वीडियो को अब तक एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है.


ये भी पढ़ें: 


दौड़ते-दौड़ते खुद अपनी सूंड पर चढ़ गया छोटा हाथी