Dog Pushing Wheelchair: कुत्तों का इंसानों के साथ एक खूबसूरत और बेहतरीन रिश्ता (Dogs And Humans Relationship) होता है. इंसान की मदद के लिए एक बार इंसान ही मना कर सकता है, लेकिन कुत्ते कभी भी अपने मालिक का साथ नहीं छोड़ते. जिस तरह से इंसान कुत्तों से प्यार करते हैं और उनकी देखभाल करते हैं. ठीक उसी तरह से कुत्ते भी इंसानों के प्रति संवेदनाएं रखते हैं और उनकी मदद करते हैं.
इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक कुत्ते को अपने दिव्यांग मालिक की मदद (Dog Helping Disable Owner) करते देखेंगे. जिस तरह से इस कुत्ते ने अपने मालिक की मदद की है, वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है.
चलिए अब आपको इस वायरल वीडियो (Viral Video) के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप एक दिव्यांग व्यक्ति को व्हीलचेयर पर बैठा हुआ देखेंगे. इस व्हीलचेयर को उसका पालतू कुत्ता पीछे से धक्का लगा रहा है.
स्मार्ट और मददगार है ये कुत्ता
आप वीडियो में देखेंगे कि ये कुत्ता काफी स्मार्ट है. ट्रैफिक में जब हरी बत्ती हुई तो वो मालिक को लेकर वहीं खड़ा हो गया और लाल बत्ती के होते ही वो फिर से धक्का मारकर मालिक को सड़क पार ले जाता है. व्हीलचेयर को धक्का लगा रहे इस कुत्ते ने साबित कर दिया कि उनमें भी इंसानों की तरह संवेदनाएं और भावनाएं होती हैं.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर CCTV_IDIOTS नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 23 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 4.57 लाख बार देखा जा चुका है. 11 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'कुत्ते वाकई बहुत शानदार होते हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'कुत्ते इस बात को जानते हैं कि इंसानों की जिंदगी में उनकी क्या कीमत है.'
ये भी पढ़ें- Shocking: यहां होता है दो नदियों का अद्भुत संगम, पानी में दिखता है जमीन-आसमान का फर्क
ये भी पढ़ें- Trending News: पंजाब पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए गाड़ी पर की फायरिंग, सामने आया CCTV फुटेज