Funny Video: भागते हुए कमरे में घुसा कुत्ता, अचानक लेटा और लेने लगा खर्राटे!
Dog Funny Video: सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो तेजी से वाायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक कुत्ते को भागते हुए कमरे में आते देखेंगे और कमरे में आते ही वो अचानक से सो जाता है.
![Funny Video: भागते हुए कमरे में घुसा कुत्ता, अचानक लेटा और लेने लगा खर्राटे! dog ran into the room and immediately fell asleep video viral on social media Funny Video: भागते हुए कमरे में घुसा कुत्ता, अचानक लेटा और लेने लगा खर्राटे!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/14/60b34dacd4cb05c339f4437bb4ab29941657791681_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dog Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कुत्तों के मजेदार वीडियो (Dogs Video) आए दिन वायरल होते रहते हैं. कुत्तों के फनी वीडियोज़ (Funny Video) को इंटरनेट की जनता खूब पसंद करती है. कुत्तों की क्यूट हरकतें नेटिजन्स का अच्छा खासा टाइमपास करती हैं. इसी कड़ी में एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
डोरेमॉन (Doraemon) कार्टून तो आप में से काफी लोगों ने देखा होगा. इस कार्टून में नोबिता (Nobita) नाम का एक मजेदार कैरेक्टर है. नोबिता की सबसे खास बात होती है उसका आलसपन. वो किसी भी हालत में कहीं भी सो (Sleeping) जाता है. ठीक ऐसा ही है वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा ये कुत्ता.
View this post on Instagram
भागकर आया और सो गया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक मजेदार कुत्ते को देख सकते हैं. ये कुत्ता इतना मजेदार है इसे सोने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता. ये जैसे ही लेटता है इसे नींद आ जाती है. विश्वास ना हो तो वायरल हो रहा ये वीडियो देख लीजिए.
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि ये नटखट कुत्ता अचानक से कमरे में तेजी से भागता हुआ आता है. कुत्ते को भागता देख ऐसा लगता है जैसे कुछ बड़ा हो गया हो, लेकिन अचानक ही वो कमरे में जमीन पर लेटता है और सो जाता है. नींद लेता ये कुत्ता बिल्कुल नोबिता की तरह है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर woofpetpuppy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को कई मिलियन लोग देख चुके हैं. 1 मिलियन से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. 6.5 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें- Shocking: ट्रैक्टर पर लोड कर दिया शराब का ठेका, विश्वास न हो तो देखें ये वीडियो
ये भी पढ़ें- Watch: इस कुत्ते को है उड़ने का शौक! वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)