Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कुत्तों के फनी वीडियो यूजर्स का ध्यान खींचते नजर आते हैं. इन वीडियो में कुत्तों की हरकतें कभी-कभी यूजर्स को हंसने पर मजबूर कर देती हैं. फिलहाल ऐसे वीडियो को शेयर करने वालों का मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन करने से होता है. वहीं कई बार इन वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन अलग-अलग हो जाते हैं.
हाल ही में एक कुत्ते का बड़ा ही मजाकिया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी हरकत से सभी का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में एक कुत्ते को घर के कोने में जंजीर से बंधा हुआ देखा जा रहा है. इस दौरान वह किसी पर भौंकते हुए उसे खदेड़ने के लिए भाग कर उसके पास जाने की कोशिश करता है. फिलहाल जंजीर के कारण वह ऐसा नहीं कर पाता है और वह उसके पास पड़ी एक बाइक के पहिए पर दौड़ते नजर आता है.
बाइक के टायर पर दौड़ रहा कुत्ता
इस दौरान बाइक पहिया जमीन पर गिरा होने और कुत्ते के उसके ऊपर दौड़ने के कारण गोल-गोल घूमने लगता है. जिस पर कुत्ते को दौड़ते देखा जा रहा है. कुत्ते के इस तरह से दौड़ने का नजारा देख यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर डॉग इंफॉर्मेशन केरल नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिस पर यूजर्स का मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. कुछ यूजर्स इसे फनी बता रहे हैं तो कुछ यूजर्स का कहना है कि हमें जानवरों के साथ सही ढंग से बर्ताव करना चाहिए.
वीडियो को मिला-जुला रिएक्शन
फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 75 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स इसे गलत बता रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि ऐसा माहौल और रस्सी से बांधकर रखे जाने से कुत्ते स्ट्रेसफुल बन जाता है. कुछ का कहना है कि ऐसे माहौल में कुत्तों के साथ खिलवाड़ करना उन्हें दर्द पहुंचा सकता है जो बाद में उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकता है. वहीं कुछ यूजर्स इसे कुत्ते की वर्कआउट से जोड़कर फनी बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि कुत्ता अपने मालिक के देसी ट्रेडमिल के मजे ले रहा है.
यह भी पढ़ेंः मंदिर के बाहर कमर पंडितजी ने किया धांसू डांस, वीडियो बहुत ज्यादा शेयर हो रहा है