Watch: समंदर में डूबती बच्ची की कुत्ते ने बचाई जान, दिल छू लेगा ये वीडियो
Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये कुत्ता पानी में डूबती बच्ची की जान बचाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब पसंद किया है.
![Watch: समंदर में डूबती बच्ची की कुत्ते ने बचाई जान, दिल छू लेगा ये वीडियो Dog saves little girl life who was drowning in water video viral on social media Watch: समंदर में डूबती बच्ची की कुत्ते ने बचाई जान, दिल छू लेगा ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/06/58cac11c974abe3206f8092421fdd0d81659785088_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dog Saves Little Girl Life: कुत्तों और इंसानों का रिश्ता बेहद (Dogs And Humans Relationship) खास होता है. इंसान कुत्तों से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें अपने जीवन का अटूट हिस्सा भी मानते हैं. कुत्तों और इंसानों के अद्भुत रिश्ते को दिखाते कई वीडियो आपको सोशल मीडिया (Social Media) पर दिख जाएंगे.
ऐसा बहुत बार देखने के मिलता है जब कुत्ते किसी परेशानी में होते हैं और इंसान अपनी जान पर खेलकर उनकी जान बचाते हैं. वहीं इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें आप कुत्ते को एक नन्ही बच्ची की जान बचाते देख सकते हैं.
Dog trying to save the girl 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/3EHfCe25QJ
— 🐈standardpuppies🐕 (@standardpuppies) August 5, 2022
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक बच्ची को समंदर किनारे देख सकते हैं. अचानक ही बच्ची लहरों में बहने लगती है और उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वो पानी में गिर जाती है. कुत्ता ये बात समझ जाता है कि बच्ची की जान बचानी है और वो उसे बचाने के मिशन में लग जाता है.
कुत्ते ने बच्ची को बचाया
आप वीडियो में देख सकते हैं कि बच्ची रो रही होती है और कुत्ता बच्ची की टी-शर्ट खींचकर उसे पानी से निकाल लेता है. वाकई में ये वीडियो शानदार है. इस वीडियो से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुत्तों में भी इंसानों की तरह भावनाएं होती हैं.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Standardpuppies नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. एक दिन पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 26 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: सड़क पार कर रही थी महिला, अचानक आया ट्रक और टायर के नीचे...
ये भी पढ़ें- Viral Video: क्या आपने पी है Fruit Chai? वीडियो देख खराब हो जाएगा दिमाग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)