खरगोश को कॉपी करता दिखा नन्हा डॉगी, दोनों की दोस्ती जीत रही लोगों का दिल
सोशल मीडिया पर एक डॉगी की क्यूट हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉगी खरगोश की कॉपी करता हुआ नजर आता है.
नन्हे डॉगी की क्यूट हरकतों के लोग दीवाने हैं. ऐसे वीडियो झट से वायरल हो जाते हैं. साथ ही लोगों द्वारा वीडियो पर खूब प्यार भी दिखाया जाता है. कुछ दिनों से डॉगी का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. वीडियो में डॉगी खुद को खरगोश समझने लगता है और अपने खरगोश दोस्त की कॉपी करने लगता है. वीडियो में दोनों की जोड़ी जबरदस्त लग रही है. साथ ही उन्हें साथ में कूदते देख नेटिजन्स को खूब मजा आ रहा है. लोग डॉगी की इस क्यूट एक्टिविटी के फैन हो गए हैं. साथ ही मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
खुद को खरगोश समझने लगा पप्पी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक पप्पी और काले रंग का खरगोश नजर आता है. खरगोश पहले तो नन्हे डॉगी के साथ रहता है फिर अचानक से आगे बढ़ जाता है. खरगोश अपनी चाल में कूदते हुए आगे बढ़ता है. लेकिन क्यूट पप्पी को लगता है कि वो भी खरगोश है और उसे भी कूदते हुए आगे बढ़ना है. डॉगी खरगोश की कॉपी करने लगता है. जैसे-जैसे खरगोश कूदते हुए आगे बढ़ता है वैसे-वैसे डॉगी भी कूदते हुए आगे बढ़ने लगता है. दोनों साथ में बहुत ज्यादा क्यूट लग रहे हैं.
देखें वीडियो:
Puppy thinks he’s a rabbit.. 😊 pic.twitter.com/8YHdWqU5yo
— Buitengebieden (@buitengebieden_) February 17, 2022
इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है वीडियो
ये वायरल वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. ट्विटर पर शेयर करते वक्त इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- 'पप्पी सोच रहा है कि वो एक खरगोश है.' सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब धमाल मचा रहा है. अब तक 3 लाख से ज्यादा बार वीडियो को देखा जा चुका है. वहीं 26 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों द्वारा नन्हे डॉगी की तारीफ की जा रही है. साथ ही उसकी हरकत को क्यूट कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: